बरेली : उत्तरायणी मेले का हुआ आगाज, देखिए देवभूमि की संस्कृति से रू-ब-रू करातीं तस्वीरें 

बरेली : उत्तरायणी मेले का हुआ आगाज, देखिए देवभूमि की संस्कृति से रू-ब-रू करातीं तस्वीरें 

बरेली, अमृत विचार। उत्तराखंड की संस्कृति को करीब से देखने का इंतजार आज खत्म हो गया। बरेली क्लब में उत्तरायणी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले की बड़े ही हर्षोल्लास के साथ औपचारिक शुरुआत हो गई है। बता दें कि कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के माथे पर तिलक लगाकर उत्तराखंड की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। जिसके बाद राज्यपाल ने गोल्ज्यू महाराज के जयकारों के बीच फीता काटकर उत्तरायणी मेले का विधि-विधान  से उद्घाटन किया। इस मौके पर कैंट से बीजेपी विधायक संजीव अग्रवाल समेत तमाम नेता और अधिकारीगण मौजूद रहे। 

अगर बात करें मेला परिसर की तो यहां ज्यादातर उत्तराखंड से आए व्यापारियों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां उत्तराखंड की संस्कृति से रू-ब-रू कराती तमाम वस्तुएं उपलब्ध हैं, इसके साथ ही यहां पर तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जा रहे हैं। 

वहीं मेले के उद्घाटन से पहले शहर के बीचों-बीच स्थित कोतावली के सामने डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में विधायक संजीव अग्रवाल ने उत्तरायणी मेले के शुभारंभ से पहले रंगयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रंगयात्रा में उत्तराखंड से आए तमाम कलाकार विशेष परिधान पहनकर बरेली के चौक-चौराहों पर पहाड़ी संस्कृति की छटा बिखरते नजर आए। रंगयात्रा में शामिल कलाकार सिर से लेकर पैर तक रंग-बिरंगे सुसज्जित वस्त्र-आभूषण पहने हुए थे। 

जिनके सिर पर पगड़ी, पैरों में घुंघरू और श्रृंगार के साथ ही चेहरे पर गजब की भाव-भंगिमाएं कला को प्रदर्शित कर रही थीं। रंगयात्रा में कलाकर जगह-जगह एक-दूसरे के ऊपर खड़े होकर पिरामिड बना रहे थे। इसके साथ ही नृतक और नृत्यांगनाएं यहां पहाड़ के लोकनत्य छोलिया से शहरवासियों का मनोरंजन करा रहे थे।


55
5
321WhatsApp Image 2023-01-13 at 3.58.44 PMWhatsApp Image 2023-01-13 at 3.58.43 PM (1)WhatsApp Image 2023-01-13 at 3.58.43 PMWhatsApp Image 2023-01-13 at 3.58.42 PMWhatsApp Image 2023-01-13 at 3.58.41 PMWhatsApp Image 2023-01-13 at 3.58.38 PM

ये भी पढ़ें : बरेली: तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले का आगाज, भगत सिंह कोश्यारी ने किया शुभारंभ, देखें Video