संभल: प्रेमी से शादी की जिद ने ली युवती की जान, पिता व भाई ने की थी हत्या

संभल: प्रेमी से शादी की जिद ने ली युवती की जान, पिता व भाई ने की थी हत्या

संभल, अमृत विचार। ऐंचोड़ा कम्बोह थाना इलाके के गांव में युवती की मौत का सच सामने आ गया है।  गांव के युवक से प्रेम प्रसंग के चलते पिता व भाई ने ही युवती की गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर वह दुपट्टा भी बरामद कर लिया गया जिससे युवती का गला दबाया गया था।

थाना इलाके के दूल्हापुर बंद गांव में 10 जनवरी को सुबह साहिद हुसैन की 20 साल की बेटी असरा बी अपने ही घर में चारपाई पर मृत पड़ी मिली थी। साहिद हुसैन ने कहा था कि बेटी को डांट दिया था जिस पर उसने रात को जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी थी। परिजन खामोशी से शव दफन करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। 

जिस पर कोतवाल राकेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। मौत का सच जानने के लिए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि असरा बी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने गहनता से पड़ताल शुरु की तो साफ हो गया कि युवती की हत्या की गई थी। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पिता साहिद हुसैन और भाई शहनवाज ने लगा दबाकर हत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने वह दुपट्टा भी बरामद कर लिया, जिससे गला दबाया था।

छोटी जात के प्रेमी संग शादी की जिद पर अड़ी थी इसलिए मार दिया
असरा  को गांव के ही युवक से प्यार करने पर उसके पिता व भाई ने मौत दे दी। दोनों ने पुलिस पूछताछ में कहा कि गांव के छोटी जात के युवक से प्यार करती थी। उसी से शादी की जिद पर अड़ी थी इसलिए सम्मान की खातिर मार डाला। बेटी की हत्या के आरोपी पिता साहिद ने बताया कि युवती का प्रेम प्रसंग पिछले सात माह  से गांव के ही युवक के साथ चल रहा था। 
जब पता चला तो उसे काफी समझाया मगर वह नहीं मानी। युवती का रिश्ता तय कर शादी की तैयारियां शुरु कर दी। इसके बाद भी वह प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी।  बार-बार कहने के बाद भी उससे मिलना जारी रहा। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नौ जनवरी को भी वह प्रेमी के घर उससे मिलने चली गई। छोटे भाई की पत्नी को तलाशने भेजा तो युवती प्रेमी के साथ ही बात करते हुए मिली। तभी तय कर लिया कि अब इसकी हत्या करनी ही पड़ेगी। मेरठ से बेटे शहनवाज को बुलाया और फिर तड़के चार बजे सोते समय बेटे के साथ मिलकर युवती का दुपट्टे से गला दबाकर उसकी जान ले ली।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कोर्ट में हाजिर हुए राज्य सभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, जमानत मंजूर

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश
बरेली वाले ये मौलाना हुए योगी के कायल...बोले- अब तो पाकिस्तान में भी बज रहा महाकुंभ का ढंका 
मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के लिए प्रेम, बांग्लादेश ने लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया सरल