उन्नाव में एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा, चचेरे भाईयों की मौत
टक्कर में बाद ट्रक में लगी आग
.jpg)
अमृत विचार, उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार भोरपहर बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में डिवाइडर से टकराने के बाद खली लदा ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। हादसे में चालक-परिचालक जो आपस में चचेरे भाई थे उनकी मौत हो गयी। यूपीडा की रेस्क्यू टीम व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे किया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आगरा के खेड़ा राठौर थानाक्षेत्र के पूरा भदवरिया गांव निवासी जसवीर सिंह (30) पुत्र स्वर्गीय पान सिंह मध्य प्रदेश के मुरैना से खली लादकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहा था। ट्रक उसके साथ उसका चचेरा भाई हरवीर सिंह (50) पुत्र स्वर्गीय रन सिंह भी था। एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र के गौरिया कला गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा गया। हादसे के बार हरवीर उछल कर पुलिया से 30 फिट नीचे सर्विस लेन पर जा गिरा। जबकि जसवीर गाड़ी के पास ही पड़ा मिला। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में आग लग गयी और वह धू-धूकर जलने लगा। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने दमकल को बुलाया। चालक व क्लीनर को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने उनके पास मिले दस्तावेजों से परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। मृतक हरवीर के छोटे भाई राजवीर उर्फ बब्लू ने दोनों की शिनाख्त की जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गयी। मृतक जसवीर के दो भाई थे। उसके बड़े भाई बृजेश सिंह की 2017 में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। उसकी मौत पर मां सुमित्रा, पत्नी रूबी, बेटियों पायल व छोटी का रो-रोकर बुरा हाल है। हरवीर तीन भाईयों में बड़ा था। एक बेटी खुशी व पत्नी रचना का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें -वाराणसी: ट्रेलर ने एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंदा, दो महिलाओं की मौत