अयोध्या: कस्तूरबा विद्यालयों का निरीक्षण कर अफसर जानेंगे हकीकत, निर्देश जारी
अमृत विचार, अयोध्या। जिले के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय प्रशासन की अब मनमानी नहीं चलेगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और मंडलीय सहायक निदेशक हर माह विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। 15 दिन से अधिक समय से अनुपस्थित छात्राओं के परिवारीजनों से बात कर कारण भी जानेंगे। निर्धारित फार्मेट पर शासन को रिपोर्ट भेजेंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इस आशय का पत्र जारी किया है। विद्यालयों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और मंडलीय सहायक निदेशक हर माह निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखेंगे। अधिकारी विद्यालय में 15 दिन से अधिक समय से अनुपस्थित छात्राओं के परिवारीजनों से बात कर कारण भी जानेंगे।
इसके साथ ही डायट की टीम हर महीने जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय, डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता और मेंटर्स अपने ब्लॉक के विद्यालयों का महीने में दो बार औचक निरीक्षण करेंगे। हर महीने में महिला कर्मचारियों की टीम रात में निरीक्षण करेगी।
वहीं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को हर माह अपने मंडल के अंतर्गत जिले के न्यूनतम दो विद्यालयों की व्यवस्थाएं परखनी होंगी। छात्रावास, किचन, स्टोर समेत छात्राओं के भोजन, स्टेशनरी, कपड़े, सेनेटरी पैड समेत अन्य वस्तुओं की भी जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर डीएम को सूचना देनी होगी।
कक्षा 12 तक उच्चीकृत किए जा रहे कई केजीबीवी में हॉस्टल और एकेडेमिक ब्लॉक के निर्माण की गुणवत्ता जांच करेंगे। निरीक्षण की रिपोर्ट हर महीने की 25 तारीख तक महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय में देनी होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि महानिदेशक के पत्र के अनुसार निरीक्षण अधिकारियों का सहयोग किया जाएगा। इस संबंध में डायट प्राचार्य व एडी के साथ बैठक भी की गयी है।
यह भी पढ़ें:-जल, थल और नभ तीनों रास्ते से वाराणसी आ सकेंगे श्रद्धालु :CM योगी