बरेली: फिर ड्राइविंग टेस्ट में न हो खेल, फूंक-फूंकर रख रहे कदम

ड्राइविंग टेस्ट में पास होने वालों से डीटीआई में पूछा जा रहा कार का नंबर व रंग

बरेली: फिर ड्राइविंग टेस्ट में न हो खेल, फूंक-फूंकर रख रहे कदम

बरेली, अमृत विचार। ड्राइविंग टेस्ट में खेल होने के बाद विभागीय अफसर अब सजग हो गए हैं। टेस्ट में पास होने वालों से डीटीआई (ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) में टेस्ट के दौरान चलाई जाने वाली कार का नंबर व रंग पूछा जा रहा है, ताकि दोबारा कोई गड़बड़ी न हो सके। परसाखेड़ा में बनाए गए ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर कार ड्राइविंग में हर रोज चार से पांच लोग पास हो रहे हैं। ट्रैक का संचालन करने वाली कंपनी ने सभी सेंसर को ठीक करा दिया है।

ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पांच हजार वर्ग मीटर में बनाया गया है। ट्रैक पर कुल 250 सेंसर व सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। शासन की ओर से इसके संचालन की जिम्मेदारी मैसर्स राइज टैक साफ्टवेयर व न्यू लुक स्टेनलेस प्रा. लि. राजस्थान को दिया गया। 4 जुलाई से इस ट्रैक पर टेस्ट देने के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जा रहे थे। जुलाई से सितंबर तक एक दिन में अधिकतम तीन से चार लोग ही टेस्ट में पास हो पा रहे थे, लेकिन अक्टूबर में अचानक कार ड्राइविंग टेस्ट में एक दिन में 40 लोगों को पास कर दिया गया था। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारी हैरान रह गए थे । 

जांच में पता चला था कि एक ही कार से 20 आवेदकों के टेस्ट करा दिए गए थे। पूरी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। गड़बड़ी सामने आने के बाद से अब ट्रैक पर भी सख्ती बरती जा रही है। ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का संचालन करने वाली कंपनी ने खराब सेंसर को भी ठीक करा दिया है। वहीं, जो आवेदक ड्राइविंग टेस्ट में पास होकर पर्ची लेकर डीटीआई पहुंच रहे हैं, उनसे कार का नंबर व कलर की जानकारी ले जा रही है, ताकि दोबारा कोई खेल न हो सके।

टेस्टिंग ट्रैक पर पास होकर आने वाले आवेदकों से गाड़ी का नंबर और कलर की भी जानकारी ली जा रही है। अब प्रतिदिन चार से पांच लोग पास होने के बाद रिजल्ट लेकर कार्यालय आ रहे हैं-एमपी सिंह, आरआई।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहर में दो रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, नाथ मंदिर कॉरिडोर की परिक्रमा कराने की तैयारी

ताजा समाचार