लखनऊ: दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संत समागम व इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर का भी करेंगे लोकार्पण

लखनऊ: दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संत समागम व इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

अमृत विचार, लखनऊ। संसदीय क्षेत्र के सांसद व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 जनवरी गुरुवार से लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। बीजेपी महानगर अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार की सुबह 11:25 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं वह अपने दो दिवसीय दौरे पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह, संत समाज के समागम, जाटव समाज के साथ चाय, महाराजा हरिश्चंद्र जयंती समेत कई अन्य कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पूरा कार्यक्रम

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 जनवरी, गुरुवार को सुबह 11:25 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

एयरपोर्ट से वह सीधे महर्षि यूनिवर्सिटी, आईआईएम रोड में आयोजित 'संत समागम' कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत रक्षामंत्री आवास 5-ए कालिदास मार्ग के लिए रवाना होंगे।

वहीं शाम को वह 05:15 बजे साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर चौक में महाराजा हरिश्चंद्र जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत वापस कालिदास मार्ग स्थित आवास जाएंगे।

अगले दिन 13 जनवरी, शुक्रवार को कुर्सी रोड स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के 'दीक्षांत समारोह' में प्रातः 11:00 बजे सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के उपरांत यूनिवर्सिटी से 12:00 कालिदास मार्ग आवास जाएंगे।

एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर का लोकार्पण

शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले एलीवेटेड फ्लाईओवर का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। वहीं 14 जनवरी से लखनऊ वासियों के लिए एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर शुरू कर दिया जायेगा। बता दें 1997.88 मीटर लम्बे एयरपोर्ट लिंक फ्लाईओवर के निर्माण में 134 करोड़ रुपये खर्च हुए है। 

यह भी पढ़ें:- Up Global Investors Summit -2023: मंत्री नंदी ने किया रोड शो, कई हजार करोड़ के MOU हुए साइन

ताजा समाचार

बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
राजकीय बाल गृह का दौरा कर सकते हैं सीएम योगी, खाना खाने के बाद 4 की मौत, 12 से अधिक अस्पताल में भर्ती 
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज तैयार कर एलडीए भूखंड बेचने वाले छह गिरफ्तार
डॉक्टरों की लापरवाही: सर्जरी के बाद महिला के पेट में 17 साल तक पड़ी रही कैंची!