आगरा में कोहरे के चलते Expressway पर भिड़ीं कई गाड़ियां 

आगरा में कोहरे के चलते Expressway पर भिड़ीं कई गाड़ियां 

आगरा, अमृत विचार। यूपी में कोहरे के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। जहां एक तरफ बुधवार को तड़के इटावा में आगरा-कानपुर  हाईवे पर दर्जनों वाहन भिड़ गए। वहीं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों के आपस में भिड़ने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे पर घाना कोहरा होने की  वजह से ये हादसा हुआ है। हादसे में किसी की जान नहीं गयी है। एक कार के चालक को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है। मौके पर पुलिस रास्ते को साफ़ करने का काम कर रही है।      

ये भी पढ़ें -  इटावा में हाईवे पर भिड़े दर्जनों वाहन, खनन विभाग की चेकिंग के दौरान हुआ हादसा