बहराइच: ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के न्यायालय पर हुई Pathan movie की पेशी, अगली डेट 16 जनवरी

बहराइच: ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के न्यायालय पर हुई Pathan movie की पेशी, अगली डेट 16 जनवरी

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच सिविल कोर्ट में फिल्म पठान (Pathan movie) में भगवा रंग के प्रति की गई टिप्पणी और प्रदर्शित अश्लीलता के मामले में दायर मुकदमे की मंगलवार को सुनवाई हुई। अगली डेट 16 जनवरी निर्धारित की गई है। उस दिन वादी मुकदमा का बयान दर्ज करने के बाद पठान मूवी टीम को न्यायालय की ओर से नोटिस जारी की जा सकती है।

महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी ठाकुर द्वारा बहराइच सिविल कोर्ट की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट वर्तिका आनंद की अदालत पर बीते दिसंबर माह में फिल्म पठान को लेकर वाद दायर किया गया था। दायर वाद में अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पूरी यूनिट को जनहित में दंडित करने की मांग की गई थी। यह भी कहा गया था कि फिल्म में प्रदर्शित डायलॉग और चित्र से आम जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं। 

मुकदमे की सुनवाई मंगलवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट वर्तिका आनंद के न्यायालय पर हुई। वादी भवानी ठाकुर के अधिवक्ता रविंद्र पाल सिंह और कन्हैया सिंह तोमर ने दलील रखते हुए कहा कि फिल्म पठान द्वारा आम जनमानस की भावनाओं को आहत किया गया है ऐसे में पूरी यूनिट को नोटिस जारी कर तलब किया जाए। इस मामले में न्यायालय ने 16 जनवरी की डेट निर्धारित करते हुए पहले वादी मुकदमा भवानी ठाकुर का बयान दर्ज करने का आदेश दिया है।

मुकदमे की पैरवी कर रहे अधिवक्ता रविंद्र पाल सिंह और कन्हैया सिंह तोमर ने बताया कि 16 जनवरी को वादी मुकदमा भवानी ठाकुर का बयान दर्ज होगा इसके बाद न्यायालय फिल्म पठान के अभिनेता शाहरुख खान समेत पूरी यूनिट को नोटिस जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: होटल मिलानो एंड कैफे को LDA ने किया सील, साथियों संग संचालक ने जलाई थी मेजर की कार