बरेली: बीएलओ कार्य में लापरवाही पर बीएसए ने 57 कर्मचारियों का वेतन रोका

बरेली: बीएलओ कार्य में लापरवाही पर बीएसए ने 57 कर्मचारियों का वेतन रोका

बरेली, अमृत विचार। बीएलओ कार्य में लापरवाही बरतने पर बीएसए ने 57 शिक्षक, शिक्षामित्र और कर्मचारियों का वेतन रोकने का ओदश जारी किया है। सोमवार को बीएसए कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार बीएलओ कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा चार माह बाद भी 25 प्रतिशत से कम कार्य किया है, जबकि 31 दिसंबर 2022 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। 

ऐसे में निर्वाचन आयोग व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना व कार्य में लापरवाही करने की संस्तुति कर्मचारियों के विरुद्ध की गई है। कुल 57 कर्मियों में क्यारा के 16, बिथरी चैनपुर के 11, भदपुरा के 1, रामनगर के 2, फरीदपुर के 1, फतेहगंज पंश्चिमी के 1, नवाबगंज के 3 और सबसे ज्यादा बरेली नगर क्षेत्र के 22 कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि सभी उक्त बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के साथ उन्हें सभी शेष कार्य पूरा करने के लिए भी कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: पढ़ाई के साथ खुलेगी रोजगार की राह, नए शिक्षा सत्र से होगी इसकी शुरुआत