बरेली: कमीशन के खेल की फिर होगी जांच, कमेटी गठित

शासन के आदेश के बाद कमिश्नर ने सीएमओ को नए सिरे से जांच करने के दिए आदेश

बरेली: कमीशन के खेल की फिर होगी जांच, कमेटी गठित

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगना कोई नई बात नहीं है। बीते दिनों सीएमओ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानि एनएचएम कार्यालय का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें ठेकेदार अपना भुगतान करने को कह रहा था। इस पर उससे प्रिंटिंग के काम में 35 प्रतिशत कमीशन मांगा गया और कमीशन नहीं देने पर भुगतान नहीं होने की बात कही गई। अब इसी मामले का वीडियो वायरल हुआ है। जिसकी शिकायत शासन तक पहुंच गई है। शासन ने जांच कर रिपोर्ट मांगी है। जांच के लिए दो सदस्यी टीम का गठन किया गया है।

ऑडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच एडी कार्यालय से हुई थी। जांच के दौरान बयान लेने पर एनएचएम का पटल देख रहे वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र सक्सेना ने अपनी आवाज होने से इंकार कर दिया था। अब कमिश्नर कार्यालय में पत्र आने के बाद सीएमओ डा. बलवीर सिंह से जांच आख्या देने को कहा गया है। शासन से जांच आने के बाद सीएमओ कार्यालय में खलबली मची है। दो एसीएमओ की कमेटी मामले की जांच करेगी।

पहले ऑडियो वायरल हुआ था और प्रिंटिंग के काम में 10 प्रतिशत कमीशन पर भुगतान नहीं करने की बात कही गई थी। अब कमीशन मांगने का वीडियो भी है। उस वीडियो की आवाज ही वायरल ऑडियो में है। वीडियो में भी ठेकेदार से कमीशन के बाद ही भुगतान करने की बात कही जा रही है। हालांकि मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस खेल से पर्दा उठ सकेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: कल है संकष्टी गणेश चतुर्थी, पुत्र की दीर्घायु के लिए माताएं रखेंगी व्रत