संभल: ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन आलू व्यापारी घायल
मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, आलू खरीदने के लिए मुरादाबाद की मंडी जा रहे थे तीनों
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह मुरादाबाद आगरा नेशनल हाइवे पर थाना बनियाठेर क्षेत्र में स्थित राधा गोविंद इंस्टीट्यूट के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में थाना इस्लामनगर नई बस्ती बहजोई रोड निवासी तीन आलू के व्यापारी घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे चालक को बाहर निकाला। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ट्रक चालक को पकड़कर थाने ले आई।
थाना इस्लामनगर नई बस्ती बहजोई रोड निवासी कुलदीप आलू का व्यापार करते हैं। सोमवार को वह कार से मुरादाबाद मंडी में आलू की खरीदरी करने के लिए जा रहा था। कार में उसके साथ मोहल्ले का ही मुकेश व इरशाद अली भी थे। कार इरशाद चला रहा था। जैसे ही वह थाना बनियाठेर क्षेत्र के राधा गोविंद इंस्टीट्यूट के पास पहुंचे। तभी मुरादाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे तीनों आलू व्यापारी घायल हो गए। इरशाद कार में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इरशाद को कार से बाहर निकाला।
इसके बाद तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से गंभीर घायल इरशाद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर नगर के बहजोई रोड निवासी अधिवक्ता बलराम शर्मा सोमवार सुबह बिलारी जा रहे थे। मुरादाबाद बाईपास रोड पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। गनीमत रही कार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ लेकिन अधिवक्ता को चोट नहीं आई।
ये भी पढ़ें:- यूरोप-अमेरिका के दौरे पर जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने सुरक्षा चिंताओं को किया रेखांकित