प्रयागराज: आपसी विवाद में युवक के घर पर बम से हमला, दहशत में लोगों ने काटी रात
.jpg)
प्रयागराज, अमृत विचार। शहर के एडीए कॉलोनी नैनी में देर रात बैडमिंटन खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक के घर पर दर्जनों बम फेंके गयी। बम के धमाकों से पूरी कालोनी दहल उठी। मोहल्लेवालों ने पूरी रात दहशत में काटी।
मिली जानकारी के अनुसार एडीए कॉलोनी नैनी में रविवार की रात बैडमिंटन खेलने को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद एक दर्जन बाइक सवार लड़कों ने 200 मीटर तक बमबाजी एवं फायरिंग कर पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी। इस दौरान मोहल्ले के लोग अपने -अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर छिप गए।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान घरों की दीवारों पर फेंके गए बमों के धब्बे और गली में एक जिंदा बम भी बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने 5 लड़कों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए कॉलोनी में वाटर पार्क है। जहां रोज की तरह रविवार शाम को मोहल्ले के गौरव तिवारी, सौरभ द्विवेदी और प्रज्वल नारायण मिश्रा बैडमिंटन खेल रहे थे। उसी दौरान वहां पर अमन खान, शशांक शुक्ला उर्फ छोटा थाना, मनीष तिवारी, रोहित कुमार और 2-3 अन्य लड़के पहुंच गए। अमन खान का गौरव तिवारी से विवाद हो गया।
सौरभ द्विवेदी और प्रज्वल नारायण मिश्रा, गौरव तिवारी को बचाने गए तो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें सौरभ द्विवेदी का सिर फट गया। गौरव तिवारी भी घायल हो गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। उसके बाद सभी अपने अपने घर चले गए।
सौरभ द्विवेदी के अनुसार, वे लोग अपने घर में थे। घटना के करीब 1 घंटे बाद 12 से 15 मोटरसाइकिलों में 20-25 लड़के उनके घर की गली में घुसे। वह अंधाधुंध बमबाजी एवं फायरिंग करते हुए 200 मीटर तक आगे बढ़ते चले गए। बम के धमाके और गोली की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए। पुलिस को खबर दी गई, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची बम बाजी एवं फायरिंग करने वाले भाग चुके थे।
ये भी पढ़ें -नाराज पत्नी नहीं उठा रही है फोन, एक माह पहले हुई है शादी ...सिपाही का अनोखा पत्र हुआ Viral