लखनऊ : तेजस एक्सप्रेस के दस घंटे लेट होने पर यात्रियों का फूटा गुस्सा
ट्रेन की लेटलतीफी से यात्रियों को कुर्सियों पर बितानी पड़ी रात, लखनऊ जंक्शन नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस करना पड़ा कैंसिल

आईआरसीटीसी 440 यात्रियों को 250 रुपये प्रतियात्री की दर से 1.10 लाख देगा रिफंड
अमृत विचार लखनऊ। देश की पहली कारपोरेट ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' के दस घंटे विलंब होने पर रेल यात्रियों को गुस्सा फूट पड़ा। नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली तेजस एक्सप्रेस कोहरे के चलते देरी की शिकार हो गई। गाड़ी संख्या 82502 तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से दोपहर 3.40 बजे रवाना होती है और रात 10.05 बजे लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचती है।
शनिवार दोपहर नई दिल्ली से रवाना हुई तेजस एक्सप्रेस दस घंटे लेट हो गई। जिससे यात्रियों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गईं।ट्रेन की लेटलतीफी केचलते यात्रियों को कुर्सियों पर ही रात बितानी पड़ी। रविवार सुबह 8.17 बजे दस घंटे की देरी से ट्रेन लखनऊ जंक्शन पहुंची।
ट्रेन लेट को लेकर यात्री हंगामा करने के साथ कोच अटेंडेंट से कहासुनी करने लगा जहां बढ़ता मामला देख मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने यात्रियों को रिफंड देने की बात कहकर शांत कराया । रविवार को 82501 लखनऊ जंक्शन नई दिल्ली तेजस व 82502 लखनऊ जंक्शन नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस कैंसिल रही। नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन आने वाली तेजस एक्सप्रेस बीती रात दस बजे की जगह रविवार सुबह सवा आठ बजे पहुंची। ट्रेन के दस घंटे देरी से पहुंचने पर यात्री भड़क गए।
उनकी ट्रेन स्टाफ से कहासुनी भी हुई। आईआरसीटीसी 440 यात्रियों को ढाई सौ रुपये प्रतियात्री की दर से 1.10 लाख रुपये का रिफंड देगा। वहीं रविवार को लखनऊ जंक्शन से रवाना होने वाली तेजस को निरस्त कर दिया गया। देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटीसी की ओर से किया जाता है। ट्रेन में दी जाने वाली सुविधाएं यात्रियों को रास आ रही हैं, जिससे पैसेंजरों की संख्या भी बढ़ रही है। कोहरे में अब तक ट्रेन का संचालन भी पटरी पर था। लेकिन शनिवार की रात ट्रेन की देरी होने पर यात्रियों में आक्रोश व्याप्त हो गया ।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, शताब्दी समेत पांच दर्जन ट्रेनें 12 घंटे तक देरी से पहुंचीं