लखनऊ : जी-20 की तैयारी तेज, एलडीए करेगा सजावट व सुंदरीकरण

फरवरी में होने वाले सम्मेलन तैयारी में जुटे विभाग

अमृत विचार, लखनऊ। फरवरी में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारी तेज हो गई है। कई विभागों को आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। जिनके कार्यों के टेंडर भी कर दिए गए हैं। इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण की भूमिका मुख्य है। जो सभी विभागों के साथ समन्वयक स्थापित कर कार्य कर रहा है।

शहर में 13, 14 व 15 फरवरी को जी-20 सम्मेलन आयोजित होगा, जिसकी तैयारी तेज हो गई है। आयोजन की जिम्मेदारी नगर निगम, वन विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण समेत कई विभागों को दी गई है। कार्यक्रम के लिए एयरपोर्ट से आयोजन स्थल सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेंट्रम होटल तक सड़कों पर वाॅल पेन्टिंग, लाइटिंग, म्यूरल्स, स्कल्पचर व हाॅर्टीकल्चर कार्य किए जाएंगे।

रविवार को साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाना समेत अन्य कार्य किए गए। इस रूट सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यह कार्य गठित कोर कमेटी करेगी। इस बीच पड़ने वाले चौराहे खास तरह से सजाए जाएंगे और देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे। इस सभी कार्य और विभागों का नोडल लखनऊ विकास प्राधिकरण को बनाया गया है। जिसके समन्वयक से कार्य किए जा रहे हैं। संबंधित कार्य के टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : अलाव में 'पुलाव' पका रहे नगर निगम के ठेकेदार