बिजनौरः पशुशाला स्वामी और पांच पशुओं की आग में जल कर मौत
बिजनौर, अमृत विचार। पशुशाला में आग लगने से पांच पशुओं की मौत हो गई, जबकि तीन झुलस गए। ग्रामीणों ने रस्सा काटकर इन्हें बाहर निकाला। इस दौरान पशुशाला में सो रहा पशु स्वामी भी बुरी तरह झुलस गया, जिसे उपचार के लिए सीएचसी धामपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
क्षेत्र के गांव आलमपुर गांवड़ी निवासी उमेश कुमार ने बताया कि उसके चाचा फूल सिंह (58 वर्ष) की घर के पास ही पशुशाला बनी हुई है जिसमें आठ पशु बंधे थे। शुक्रवार रात उनके चाचा की गाय ने बछड़े को जन्म दिया था, वह गाय की देखभाल करते हुए पशुशाला में ही सो गए थे। रात को करीब तीन बजे पशुशाला में आग लग गई।
शोर होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक पशुशाला में बंधी तीन कटिया, दो बछड़ों सहित पांच पशुओं की जलकर मौत हो गई थी जबकि बैल, गाय सहित तीन झुलसे पशुओं को ग्रामीणों ने रस्सा काटकर बचाया।
आग में फूल सिंह भी बुरी तरह से झुलस गया। हायर सेंटर में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह, हल्का इंचार्ज जीत सिंह पुंडीर व लेखपाल ऋषिपाल राणा मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार की पुत्री सोनिया ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लेखपाल ऋषिपाल राणा ने बताया कि मौके का मुआयना कर लिया गया है। रिपोर्ट अधिकारियों को भेजकर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: गन्ने के खेत में मिला गुलदार का शव, गर्दन पर मिले गंभीर चोट के निशान