जौनपुर: श्री श्याम महोत्सव की तैयारी में जूटे कोलकाता से आए कारीगर

अमृत विचार, जौनपुर। श्री श्याम महोत्सव की तैयारियां इस समय जोरों पर चल रही है। कोलकाता से आए कारीगर श्याम बाबा का भव्य दरबार के स्वरूप को अंतिम चरण का रूप दे रहे हैं। बता दें कि भव्य शोभायात्रा 7 जनवरी दिन शनिवार को नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर सद्भावना पुल से प्रारम्भ होकर ओलन्दगंज और नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रामजानकी मंदिर अहियापुर पर पहुंचकर समाप्त होगी।
इस दौरान श्री श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा रथ के साथ हाथी-घोड़े और बैण्ड-बाजा के साथ निकाली जाएगी। इसके बाद 8 जनवरी दिन रविवार को श्री श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा। आपको बता दें यह आयोजन नगर के घनश्याम दास का बगीचा उर्दू बाजार में आयोजित होगा। जिसकी जानकारी मारवाड़ी युवा मंच के प्रचार मंत्री विजय केडिया ने दी है।
ये भी पढ़ें - जौनपुर: बलात्कार और पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार