बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी सन्नी देओल और रणबीर कपूर की फिल्म
गदर 2 फिल्म इसी साल 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गदर 2 में में सनी के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और रणबीर कपूर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती हैं। सन्नी देओल अपनी सुपरहिट फिल्म गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल गदर 2 लेकर आ रहे हैं। अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। वहीं, रणबीर कपूर की एनिमल भी इसी दिन रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें:-सीएम योगी से बोले सुनील शेट्टी- बंद कराएं #BoycottBollywood
एनिमल में बॉबी देओल भी लोड रोल में है। इसी तरह सन्नी और बॉबी दोनों भाई के बीच भी क्लैश देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि गदर 2 फिल्म इसी साल 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गदर 2 में में सनी के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में है। वहीं संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें:-10 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी शाहिद कपूर- विजय सेतुपति की फर्जी