मेघालय HC के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, सीमा विवाद से जुड़े मामले पर जताई हैरानी

अंतरराज्यीय सीमा समझौते पर रोक: असम, मेघालय ने किया शीर्ष अदालत का रुख 

मेघालय HC के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, सीमा विवाद से जुड़े मामले पर जताई हैरानी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (6 जनवरी) को असम-मेघालय के बीच सीमा विवाद के निस्तारण के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर मेघालय हाईकोर्ट के स्थगनादेश के निष्पादन पर रोक लगा दी। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और असम एवं मेघालय की ओर से पेश वकीलों की दलीलों का संज्ञान लिया और उच्च न्यायालय के स्थगनादेश पर रोक लगा दी। 

पीठ ने इन दलीलों का संज्ञान लिया कि इस एमओयू के दायरे में लाये गये कुछ क्षेत्र पुराने सीमा विवाद के कारण लाभों से वंचित रहे हैं, साथ ही इस समझौते से दोनों राज्यों के बीच सीमा में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पीठ ने विभिन्न आधार पर एमओयू के निष्पादन के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख करने वाले चार मूल याचिकाकर्ताओं को भी नोटिस जारी किये। इन्होंने जिस आधार पर एमओयू को चुनौती दी थी, उनमें संविधान के अनुच्छेद-तीन का उल्लंघन भी शामिल है। अनुच्छेद 3 संसद को नये राज्यों के गठन और मौजूदा राज्यों की सीमाओं में परिवर्तन से संबंधित कानून बनाने का अधिकार देता है। इससे पहले, शीर्ष अदालत ने मेघालय हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई पर सहमति जताई थी। 

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘हम इस पर सुनवाई करेंगे। कृपया याचिका की तीन प्रतियां सौंपें।’’ मेघालय हाईकोर्ट की एक एकल पीठ ने असम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों द्वारा हस्ताक्षरित एक अंतरराज्यीय सीमा समझौते के तहत जमीन पर भौतिक सीमांकन या सीमा चौकियों के निर्माण पर गत वर्ष नौ दिसंबर को अंतरिम रोक लगा दी थी। 

इसके बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था, जिस कारण दोनों राज्यों ने शीर्ष अदालत का रुख किया। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा और असम के उनके समकक्ष हिमंत बिश्व शर्मा ने दोनों राज्यों के बीच अक्सर तनाव उत्पन्न करने वाले 12 विवादित क्षेत्रों में से कम से कम छह के सीमांकन के लिए पिछले साल 29 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। 

असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद 50 साल पुराना है। हालांकि, हाल के दिनों में इसे हल करने के प्रयासों में तेजी लाई गई है। दोनों राज्यों की सीमा करीब 884.9 किमी लंबी है। असम से अलग करके 1972 में मेघालय का गठन किया गया था, लेकिन नए राज्य ने असम पुनर्गठन अधिनियम 1971 को चुनौती दी, जिसके बाद 12 सीमावर्ती स्थानों को लेकर विवाद शुरू हुआ था। 

ये भी पढ़ें- 

ताजा समाचार

UPPSC PCS Exam: कानपुर में अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में चिल्लाने लगा, फाड़ी OMR सीट, पिता बोले- IAS और PRE क्वालीफाई कर चुका, लेकिन...
बहराइच: टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्रा की मां से किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने खाया विषाक्त
कानपुर दक्षिण जाने वाले लोगों को अब इन जगहों पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात: एलिवेटेड रोड बनने से आवागमन होगा आसान
गुजरात में फिर कांपी धरती: कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं
कानपुर में माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास: चमनगंज में धर्म स्थल के बाहर फोड़ा अंडा, पुलिस बोली- CCTV कैमरे खंगाले जा रहे
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह अन्य घायल