पीलीभीत: रिटायर्ड रोडवेजकर्मी की पेंशन हड़पने और अभद्रता करने में SBI प्रबंधक पर FIR

कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने की कार्रवाई, अब विवेचना में जुटाए जा रहे साक्ष्य 

पीलीभीत: रिटायर्ड रोडवेजकर्मी की पेंशन हड़पने और अभद्रता करने में SBI प्रबंधक पर FIR

पीलीभीत, अमृत विचार। एसबीआई एलएच चीनी मिल शाखा के प्रबंधक पर 18 माह की पेंशन हड़पने और जानकारी करने पर अभद्रता का आरोप सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी ने लगाया है। सुनगढ़ी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नामजद एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अफसरों से गठजोड़ के कारण ठेकेदार को अभयदान, नहीं हुई कार्रवाई

शहर की गोल्डन सिटी के रहने वाले ओलिवर लाजरस ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह उत्तर प्रदेश परिवहन निगम पीलीभीत डिपो के सेवानिवृत्त ड्राइवर हैं। उनका बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा एलएचएसएफ पीलीभीत में संचालित है। इसी में उनकी पेंशन आती है।

 पिछले 18 माह से खाते से पेंशन की निकासी नहीं हो पा रही थी। इस पर शाखा प्रबंधक श्रीकृष्ण चंद्र से संपर्क किया तो पहले वह बहानेबाजी करने लगे। एक जुलाई 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे वह बैंक गए। शाखा प्रबंधक से अपनी पेंशन आहरित न करने का कारण पूछा।

आरोप है कि इस पर शाखा प्रबंधक ने अभद्रता शुरू कर दी। कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं रुपये निकालने के लिए भरे गए फार्म को भी फाड़कर फेंक दिया गया। पीड़ित का कहना है कि उसके जीवन यापन का मुख्य साधन पेंशन है।

शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी करते हुए 18 माह की पेंशन हड़पने का आरोप लगाते हुए उसी वक्त थाना सुनगढ़ी में तहरीर दी। मगर, उस वक्त जांच के नाम पर टाल दिया गया। 14 जुलाई को एसपी से शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। तब पीड़ित ने न्याय के लिए न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद अब धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और गाली गलौज करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

कोर्ट के आदेश पर प्रकरण की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बैंक के शाखा प्रबंधक पर आरोप लगाए गए हैं। विवेचना में साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी---राजीव कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: फसल की रखवाली कर रहे युवक पर बाघ ने बोला हमला, मचा हड़कंप

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या