CESL ने 4,675 ई-बसों के लिये निविदा जारी की

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) ने 5,000 करोड़ रुपये मूल्य के 4,675 इलेक्ट्रिक बसों के लिये निविदा जारी की है।
ये भी पढ़ें:-शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.73 पर
बिजली मंत्रालय के चार उपक्रमों के संयुक्त उद्यम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) की पूर्ण अनुषंगी सीईएसएल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि यह राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक बस कार्यक्रम (एनईबीएम) के तहत दूसरी निविदा है। साथ ही, 5,450 ई-बसों की ‘ग्रैंड चैलेंज’ निविदा के बाद इलेक्ट्रिक बसों के लिये यह तीसरी निविदा है।
हाल ही में 6,465 ई-बसों के लिये निविदा संपन्न हुई है। दिल्ली, केरल और तेलंगाना की सार्वजनिक परिवहन कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने और ईंधन आयात में कटौती तथा वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिये 4,675 ई-बसें लगाएंगी। ये ई-बसें परिचालकों से बिना ड्राइवर या कंडक्टर के (ड्राई लीज) ली जाएंगी। एनईबीपी के अंतर्गत बिना ड्राइवर या कंडक्टर के बसें लेने से राज्य परिवहन निगमों (एसटीसी) में नौकरियों को बचाये रखने में मदद मिलेगी।
इन बसों का स्वामित्व और रखरखाव सेवा प्रदाता 10 और 12 साल के लिये करेंगे। जबकि इनका परिचालन एसटीसी करेंगे। सेवा प्रदाताओं को प्रति बस मासिक शुल्क दिया जाएगा। यह निविदा 5,000 करोड़ रुपये की है और प्राथमिक रूप से इसमें बसों की लागत शामिल हैं। राज्यों में 4,675 ई-बसों के उपयोग से सालाना 15 लाख किलोलीटर की ईंधन बचत होगी और वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी।
ये भी पढ़ें:-हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी, आठ लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद