विप्लव देव पर लगा सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप

विप्लव देव पर लगा सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप

अगरतला। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद विप्लव कुमार देव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले मंगलवार को गोमती जिले के अपने पैतृक गांव जामजुरी इलाके में हिंसा में शामिल होने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगा है।

ये भी पढ़ें - रिमोट वोटिंग: निर्वाचन आयोग की बुलाई गई बैठक में शामिल होगी BJP

विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के अलावा देव के खिलाफ अपने पैतृक घर पर हमले के झूठे आरोप लगाने और स्थानीय मुस्लिम द्वारा भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को एक संत के वाहन में तोड़फोड़ करने के लिए शिकायत दर्ज की है।

प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने गुरुवार को कहा, “पार्टी द्वारा किसी भी प्रकार की हिंसा और संघर्ष में शामिल नहीं होने के विशिष्ट निर्देश के बावजूद देव उलटा करते हुए पाए जाते हैं, जो भाजपा के वोट बैंक पर नकारात्मक असर डाल सकता है और पार्टी राज्य में उनके कृत्य से बदनाम हो सकती है। श्री देव के कृत्य श्री अमित शाह की यात्रा से पहले पार्टी और सरकार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता हैं।”

उन्होंने कहा कि देव मुख्यमंत्री बनने के पहले दिन से ही अपने अनावश्यक कार्यों और ध्यान आकर्षित करने वाले व्यवहार से हमेशा विपक्षी दलों को पार्टी के खिलाफ बोलने अवसर प्रदान करते रहे हैं और विवाद पैदा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद श्री देव को बार-बार संयम बरतने की सलाह दी गई, लेकिन उन्होंने पार्टी आलाकमान की एक नहीं सुनी।

उन्होंने कहा, विप्लव देव को पार्टी में गुटबाजी करते पाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और पार्टी के नेताओं को कमजोर करने का प्रयास किया है। वह पार्टी में समानांतर गतिविधियां चला रहे हैं और छह महीने से खुद को भाजपा से बड़ा मान रहे हैं।

हमने शाह और अन्य नेताओं को इसकी सूचना दे दी है।” पुलिस जांच का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) में श्री देव के प्रशंसकों ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के झंडे और तोरण फेंके, जो उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के लिए बनाए गए थे और सांप्रदायिक तनाव भड़काने का का काम किया है। 

ये भी पढ़ें - अंडमान: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर 

ताजा समाचार

संभल के 1978 साम्प्रदायिक दंगे की फाइल खुली, एडीएम-एएसपी करेंगे जांच...दंगा आरोपियों की उड़ी नींद
भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त पाक सैन्य अधिकारी तारिक मजीद को भेजा 50 करोड़ का नोटिस, जानिए पूरा मामला
PBD: प्रवासी भारतीय दिवस पर जयशंकर ने कहा- हमें अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व
Bareilly: रात के अंधेरे में नहर में समाई कार, रेस्क्यू कर इतने लोगों की बचाई जान, दो की हालत गंभीर
PBD: PM मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी दिखाई, कहा- आज दुनिया भारत को सुनती है
VIDEO : 5 मौतें, 1100 इमारतें क्षतिग्रस्त...कैलिफोर्निया के जंगलों में आग को लेकर जो बाइडेन ने की बड़ी आपदा की घोषणा