बरेली: परिवहन निगम की 81 बसों की उम्र पूरी, रूटों से हटाया
बरेली, अमृत विचार। परिवहन निगम की 81 बसों की उम्र पूरी हो गई। इसलिए उन्हें रूट से हटा लिया है। अब बसों की कमी होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है। अधिकारी नई बसे आने का इंतजार कर रहे है।
ये भी पढ़ें- बरेली: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे जिले के कांग्रेसी
बरेली व रुहेलखंड डिपो की 81 बस अपनी उम्र के साथ ही निर्धारित किलोमीटर से अधिक का संचालन भी पूरा कर चुकी हैं। इसके अलावा कार्यशाला में कई बार इन बसों की मरम्मत व रंगरोगन करने के बाद भी संचालन किया जा चुका है। अब इन बसों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है। बसों के कागज भी परिवहन विभाग के कार्यालय में जमा करके बसों को खड़ा करा दिया है।
जल्द ही अन्य बसों को संचालन रोकने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में अब रोडवेज की बसे कम होने से यात्रियों की मुसीबत बड़ सकती है। सर्दी में बस में कम यात्री सफर कर रहे है। लेकिन जनवरी के बाद से बसों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की कमी होने से दिक्कत भी होगी। बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि मुख्यालय स्तर से जल्द ही नई बसे मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 300 बेड अस्पताल में शुरु हुई एसटीआई आरटीआई यूनिट