हरदोई : भाजपा नेता को बंधक बनाकर पीटा, ताना तमंचा

दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

हरदोई : भाजपा नेता को बंधक बनाकर पीटा, ताना तमंचा

अमृत विचार, कछौना/ हरदोई। नए साल के जश्न के बीच कछौना कोतवाली के टिकारी में निजी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा बूथ अध्यक्ष को दबंगों ने कमरे में बंद कर रिवाल्वर लगाकर बुरी तरह से पिटाई की। पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष ने पूरे मामले की शिकायत  कछौना पुलिस से की गई है।

बताया गया है कि कछौना कोतवाली ग्राम अरसेनी निवासी मुनेश्वर प्रसाद भाजपा बूथ अध्यक्ष हैं।  31 दिसंबर को बब्लू सिंह के बेटे का जन्म दिन कार्यक्रम था। आयोजन में स्व.गजराज सिंह बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज में गए थे। जहां पर पहले से मौजूद टिकारी निवासी अनिल तिवारी पुत्र विष्णु नारायण तिवारी अपने साथी सोनू रमेश कुमार के साथ विद्यालय के एक कमरें में खींच ले गए।

जहां पर बिना वजह तीनों लोगों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि अनिल तिवारी ने अपनी रिवाल्वर की बट से बुरी तरह से चेहरे पर किया और धमकाते हुए कहा कि 'बड़े भाजपा नेता बन रहे हो, जान से मार देंगे', दबंगों का ऐसा कहते हुए वीडियो भी बनाया जिसे कई व्हाट्सएप ग्रुप पर दबंगों ने धमकाने की नियत से वायरल किया। हालांकि वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं कर रहा है। 

पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष बुरी तरह से सदमे में है पूरे घटना को लेकर कोतवाली कछौना में सोमवार को लिखित शिकायत दी है। इस घटना को लेकर भाजपा पदाधिकारियों में काफी आक्रोश बना हुआ है। भाजपा मंडल अध्यक्ष बेनीगंज देवसेन अवस्थी ने बताया कि दबंगों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी। इस बारे में एसएचओ कछौना संदीप कुमार सिंह ने बताया है कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-भजन संध्या : 'हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा...'

ताजा समाचार

क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं
अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा
World Autism Awareness Day: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस क्यों हैं खास, जानिए न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का क्या हैं इलाज
खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा... 
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- वक्फ संपत्तियों के लिए सही नहीं है बिल