झांसी: रोटी खाने का इंतजार करता रहा बेटा, बहन के घर आटा लेने गए दिव्यांग का मिला शव
1.jpg)
झांसी। यूपी के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक दिव्यांग व्यक्ति का शव खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल मृतक अपने बेटे के लिए रोटी बनाने के लिए अपनी बहन के घर आटा मांगने गया था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। वहीं, आरोप लगाया जा रहा है कि लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या कर दी गई है। वहीं, घर पर आए बेटे का पिता की मौत की खबर सुनते ही दिल दहल उठा।
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मामला जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। जहां का निवासी एक दिव्यांग व्यक्ति रविवार रात को अपनी बहन के घर आटा मांगने गया था। उसका कहना था कि उसका बेटा दिल्ली से घर लौट रहा है, उसको खाना बना कर खिलाना है। जिसके बाद से दिव्यांग आटा लेकर अपने घर तो नहीं लौटा। वहीं, दिल्ली से आया हुआ बेटा पिता के हाथ का बना खाना खाने के लिए रात भर इंतजार करता रहा।
यह भी पढ़ें:-कौशांबी: भूत-प्रेत का डर दिखाकर तांत्रिक ने लूटी किशोरी की आबरू