बरेली : नए साल का जश्न मनाने दोस्त के साथ निकले युवक की सड़क हादसे में मौत
घर में चल रही थी छोटे भाई के जन्मदिन की तैयारी, देर रात तक नहीं पहुचा युवक घर
बरेली, अमृत विचार। घर से दोस्त के साथ नए साल का जश्न मनाने निकले युवक की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सीएचसी में भर्ती युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। रात भर परिवार उसका इंतजार करता रहा। सुबह उसकी मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के परिजनों ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच SSP ने अनाथालय में बच्चों को भेंट की राहत सामाग्री
दोस्त के साथ नए साल का जश्न मनाने गया था
बरेली के थाना आंवला के गांव मनाना का रहने वाला 32 वर्षीय शिवम चौहान पुत्र जयपाल के छोटे भाई ने बताया कल रात गांव के ही रहने वाले दोस्त लल्ला के साथ वह बरेली सिटी की तरफ इको गाड़ी से घूमने के लिए निकला था।
परिजनों को सुबह मिली युवक की मौत की खबर
देर रात घर नहीं पहुंचा तो शिवम व उसके साथी लल्ला को परिजना ने फोन लगाया लेकिन दोनों में से किसी ने भी फोन नहीं उठाया। परिवार को सुबह पुलिस के माध्यम से पता चला की शिवम चौहान की कार का रामपुरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें बुरी तरह से घायल शिवम को पुलिस की मदद से भमोरा सीाएचसी सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप
जब सुबह शिवम की मौत की खबर परिजनों ने सुना तो घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने उसके दोस्त लल्ला के ऊपर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं मृतक की मां शशिकला का रो रो कर बुरा हाल है।
रात को छोटे भाई का जन्मदिन,सुबह बड़े भाई की मौत की खबर
शिवम चौहान नए साल का जश्न मनाने के लिए अपने दोस्त लल्ला के साथ बाहर गया था। उधर उसी दिन घर में उसके छोटे भाई सुमित चौहान के जन्मदिन पर घर में केक काटने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान सुमित ने शिवम को फोन किया, लेकिन शिवम घर नहीं पहुँचा। वहीं सुबह उसके मौत की खबर ने सुन चीख पुकार होने लगा।
ये भी पढ़ें:-बरेली: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार