बरेली: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

बरेली: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में नए साल के पहले दिन यानि रविवार रात को ही पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 25 हजार का इनामी गौ तस्कर मुख्तयार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गौतस्कर के पैर में गोली लग गई है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के लाडपुर लल्लालपुर का है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दिल्ली और बेंगलुरू-मुंबई के यात्रियों को झटका, फ्लाइटें निरस्त

इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर रहे दो बदमाश बाइक से भाग निकले। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो 1 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश जंगल में फरार हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया है।

रोकने पर हमलावर हुए बदमाश
बरेली DIG के निर्देश पर रात में शहर और देहात में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। रात में भोजीपुरा पुलिस को सूचना मिली की बाइक सवार 2 संदिग्ध लोग जा रहे हैं। रात में जल्लापुर मार्ग पर मुर्गी फार्म के पास पुलिस ने बाइक सवार दोनों को रोकने का इशारा किया। इस पर बाइक पर बैठे बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। इसमें इंस्पेक्टर भोजीपुरा के साथ टीम में शामिल सिपाही को गोली लगी है। पुलिस ने पीछा किया तो दोनों बदमाश बाइक छोड़कर जंगल में भागने लगे। जहां पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। घायल कॉन्स्टेबल कमल मलिक को भी अस्पताल भेजा गया।

गोकशी की घटना में था फरार
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में पता चला है कि गोली लगने वाला बदमाश मुख्तियार है, जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम है। यह बदमाश गौकशी की घटना में फरार चल रहा था। एसएसपी बरेली की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित था।

अरेस्ट किया गया मुख्तियार भी अंबरपुर गांव का रहने वाला है। जबकि दूसरा बदमाश नासिर निवासी अंबरपुर बताया गया है। जिसकी तलाश की गई, लेकिन फरार आरोपी का सुराग नहीं लगा। मौके से एक तमंचा, चार कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: उर्दू, अरेबिक, पंजाबी समेत कई विषयों में एक भी छात्र नहीं पंजीकृत

ताजा समाचार

बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड
Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 
राणा दग्गुबाती ने फिल्म Naga Bandham से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहला लुक किया जारी 
छाया गोली महिलाओं के लिए इंजेक्शन से ज्यादा सुरक्षित: कानपुर के GSVM के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों के अध्ययन में सामने आया तथ्य
स्थानिक विकास योजना बदलेगी गांवों की सूरत, शासन ने बनाई कमेटी
कानपुर में डाक पार्सल गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर: कानपुर देहात के रहने वाले दो युवकों की मौत, नौबस्ता फ्लाईओवर पर हुआ हादसा