नैनीताल: नव वर्ष का जश्न मनाने नैनीताल में उमड़े सैलानी 

नैनीताल: नव वर्ष का जश्न मनाने नैनीताल में उमड़े सैलानी 

नैनीताल, अमृत विचार। नए साल के पहले दिन सरोवर नगरी में मां नयना देवी मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा।इस दौरान स्थानीय लोगों हजारों सैलानियों ने भी मन्दिर में पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। वहीं मन्दिर के पुजारी भगवती प्रसाद जोशी ने पूजा-अर्चना कर देश-दुनिया की खुशहाली की कामना की।

बड़ी संख्या में सैलानियों ने नैनीझील में नौकायन का भी लुत्फ उठाया। साथ ही हिमालय दर्शन, सरियाताल, केप गार्डन, स्नो व्यू आदि क्षेत्रों से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। वहीं बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का भी आनंद लिया। सैलानियों ने रोपवे की सवारी की तथा माल रोड, बड़ा बाजार, भोटिया मार्केट में खरीदारी भी। इस दौरान रोडवेज की बसों में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। जिसके चलते लोगों को घंटों बसों के इंतजार में खड़ा रहना पड़ा।

वहीं तल्लीताल से मल्लीताल तक गाड़ियों का जाम भी लगा रहा। सड़कों पर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों के चलते पैदल चलने वाले लोगों व सैलानियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रूसी बाईपास, नारायण नगर, डीएसए मैदान, सूखाताल चारों पार्किंग में करीब चार हजार गाड़िया पार्क की गई थी। पार्किंग फुल होने के बाद पुलिस प्रसाशन द्वारा गाड़ियों को मुक्तेशर रामगढ़ रानीखेत की ओर भेज दिया गया था। 

सैलानियों को नहीं आने दिया नैनीताल:  दिग्विजय बिष्ट
प्रशासन द्वारा लोगों को नगर में नही पहुंचने दिया। जिसके चलते काफी लोगों को निराश होकर वापस जाना पड़ा। एक ओर सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करती है वहीं दूसरी ओर प्रशासन सैलानियों को नगर में घुसने नहीं देती है। ऐसे में कैसे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

रूसी बाईपास, नारायण नगर, सूखाताल व डीएसए मैदान सहित छोटी पार्किंगों में करीब चार हजार वाहन पार्क किए गए थे। निजी वाहनों व बसों के जरिए  40 हजार से अधिक लोग नगर में पहुंचे थे। जब पार्किंग फुल हो गयी तो तब गाड़ियों को मुक्तेशर रामगढ़ आदि क्षेत्रों को भेजा गया। - जगदीश चंद्र, एसपी सिटी