VIRAL VIDEO : भारी शरीर के बावजूद "पठान मूवी" के "बेशर्म रंग" गाने पर महिला ने किया ऐसा डांस, देख दीपिका भी शर्मा जाए

VIRAL VIDEO : भारी शरीर के बावजूद

Trending Besharm Rang Video : शाहरुख खान की  मूवी  पठान (Pathan) इन दिनों बेशर्म रंग गाने के चलते विवादों में है। जहां इस गाने पर हो रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे, वहीं दूसरी ओर ये गाना सोशल मीडीया कंटेंट क्रिएटर की पहली पसंद बन गया है।

इस गाने पर लोग डांस कर वीडियों बना रहें है जो की वायरल हो रहीं है। अब एक फैशन इनफ्लुएंसर ने इस गाने पर अपने बोल्ड डांस मूव्स दिखाएं हैं। जो की लोगों के बीच बेहत वायरल हो रहें है। 

इंस्टाग्राम पर एक महिला फैशन इनफ्लेंसर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला अपने हेवी बॉडी के बावजूद बेशर्म रंग गाने के सभी हुक स्टेप बखूबी करती नजर आ रही है।  वीडियों में समुद्र किनारे, बोल्ड डांस मूव्स करते हुए नजर आरही  महिला का नाम तन्वी गीता रविशंकर है। 

https://www.instagram.com/p/CmwNIBYr1tX/

वायरल हुआ डांस वीडियो यूजर्स जमकर कर रहें शेयर
तन्वी गीता रविशंकर के नाम की इस फैशन इनफ्लुएंसर ने बेशर्म रंग गाने से दीपिका पादुकोण के हर एक डांस स्टेप्स को हुबहू कॉपी  किया है। यह वीडियों इंटरनेट यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं।

पोस्ट के कैप्शन में फैशन इनफ्लुएंसर ने लिखा कि, 'बेशरम बनो, अगर आप जो करना पसंद करते हैं, जो आपको पसंद है उसे पहनना और अपनी मनचाही जिंदगी जीना किसी की नजर में आपको 'बेशरम' बनाता है, तो यह बिल्कुल ठीक है। हम 2023 में प्रवेश कर रहे हैं और दुनिया को हमारे "UNAPOLOGETIC SELF" से कम कुछ नहीं मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें : मादा कंगारू और उसके बच्चे के बीच देखने को मिला ममता का सच्चा प्यार, ऐसे लगाया गले भावुक हुए यूजर्स