मैं प्रधानमंत्री की रेस में नहीं, राहुल को समर्थन देने में कोई दिक्कत नहीं: नीतीश कुमार

मैं प्रधानमंत्री की रेस में नहीं, राहुल को समर्थन देने में कोई दिक्कत नहीं: नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों को हर हाल में एकजुट करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए आज फिर कहा कि वह प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं है और उन्हें इस पद की दावेदारी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को समर्थन देने में भी कोई दिक्कत नहीं है। 

ये भी पढ़ें- Year Ender 2022 : कर्नाटक में सांप्रदायिक घटनाओं और अंतरराज्यीय विवाद से सियासी पारा चढ़ा

कुमार ने शनिवार को यहां ज्ञान भवन में शिक्षा विभाग और विज्ञान एवं प्रोवैधिकी विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस नेता कमलनाथ के विपक्ष की ओर से राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने से संबंधित सवाल पर कहा, हमलोग इंतजार कर रहे हैं।

बाकी सभी पार्टियों से मिल जुलकर काम करने की बात हो रही है। कितनी बार कह चुके हैं कि हम प्रधानमंत्री के रेस में नहीं हैं। हमारी न इच्छा है और न हम इसमें इंट्रेस्टेड हैं। अधिक से अधिक पार्टियां मिलकर काम करेंगी तो बहुत अच्छा रहेगा, यही हमारी इच्छा है। हम लोगों का इतना अच्छा बहुमत आयेगा कि सरकार बनायेंगे और आपसी सहमति के साथ ठीक ढंग से जो योजनाएं तय करेंगे उसके आधार पर देश को और आगे बढ़ाएंगे। 

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की उम्मीदवारी को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि इसमें हमलोगों को कोई दिक्कत नहीं है। हमलोग सब एक साथ पहले बैठेंगे और फिर सब तय किया जाएगा, इसमें क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक दल मिलकर आगे का काम करेंगे और जब मिलेंगे तो सब चीज तय होगी।

कुमार नेराहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी का अपना कार्यक्रम होता है। उनकी पार्टी के काम से हमलोगों को कोई मतलब नहीं है। जैसे ही उनका ये काम खत्म हो जाएगा और हमलोगों की जो बातचीत हुई है उसके बाद जब वे फिर बुलाएंगे तो हमलोग आपस में बात करके आगे के बारे में तय करेंगे, उसी के आधार पर आगे का कार्यक्रम तय होगा। उन्होंने कहा कि अभी कई कार्यक्रम चल रहा है, वो अपना-अपना है। 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन की तारीफ,रायपुर में मिलेट-कैफे खोलने की दी सलाह

 

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले की सुनवाई आगामी 4 दिसंबर को सुनिश्चित
चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- महाकुंभ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर...
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : अवमानना याचिका पर बरेली के नगर आयुक्त को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश
Prayagraj News : सेवा मामलों में जनहित याचिकाएं सुनवाई योग्य नहीं
Lucknow News : लिव-इन-पार्टनर की बेरुखी बनी हत्या की वजह...जेल जाते समय हत्यारोपी ने कुबूल किया गुनाह
फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद CMO ने प्रतिक्षा हॉस्पिटल में की छापेमारी...लाइसेंस रद्द