हल्द्वानी: उत्तराखंड के लिए कैसा रहेगा 2023

हल्द्वानी, अमृत विचार। नया साल वर्ष-2023 उत्तराखंड और नैनीताल जिले के लिए शुभ रहेगा। ज्योतिषाचार्या डॉ. मंजू जोशी ने बताया कि व्यापार के लिहाज से यह वर्ष शुभ फलकारक होगा राज्य को अनेक योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।
राजकीय पक्ष से विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होने की पूर्ण संभावना है। मौसम की परिपेक्ष्य से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। शहरी क्षेत्रों में भीषण गर्मी एवं पर्वतीय क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण भूस्खलन, ठंड, ओलावृष्टि भूकंप आदि प्राकृतिक घटनाओं से आम जनमानस को जूझना पड़ सकता है।
प्रदेशवासी लाभ के लिए प्रतिदिन शिव आराधना करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के लिहाज से परेशानी है। शिशु एवं किशोरावस्था के जातकों को संक्रामक बीमारी होने का खतरा है इसलिए सावधानी बरतने और सामाजिक नियमों के पालन की जरूरत है।
दो समुदायों में टकराव की आशंका है इसलिए बेवजह विवादों से बचें। डॉ. जोशी ने बताया कि नैनीताल के लिए वर्ष 2023 मध्यम फल कारक रहेगा शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा जिस कारण आंतरिक अशांति व फसाद होने की संभावना है हालांकि व्यापार के लिए यह वर्ष शुभ फलकारक है।