RSS मुख्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कड़ी सुरक्षा: पुलिस

RSS मुख्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कड़ी सुरक्षा: पुलिस

नागपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय पर शनिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बम से उड़ा देने की धमकी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), जोन तीन, गोरख भामरे ने कहा, ‘‘पुलिस नियंत्रण कक्ष में दोपहर एक बजे एक फोन आया। एक व्यक्ति ने महल इलाके में आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी।’’

ये भी पढ़ें - Year Ender 2022: उपराज्यपाल के साथ टकराव, मंत्रियों को लेकर विवाद दिल्ली सरकार से जुड़े रहे प्रमुख मुद्दे 

उन्होंने बताया कि बम जांच एवं निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और श्वान दस्ते को बुलाया गया तथा परिसर की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। डीसीपी ने कहा कि एहतियात के तौर पर गश्त तेज कर दी गई है। पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - Year Ender 2022: भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र में बना पहले निजी रॉकेट उपग्रह के प्रक्षेपण का साक्षी

ताजा समाचार