मेरठ : बच्चों के विवाद में चले लाठी-डंडे, जमकर पथराव, Video Viral

मेरठ, अमृत विचार। खरखौदा क्षेत्र के गांव पीपली खेड़ा में शनिवार को बच्चों के विवाद में मारपीट और जमकर पथराव हुआ। जिसमें, महिला समेत कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: किसान की हत्या के मामले में अब लाई डिटेक्शन से साक्ष्य जुटाएगी दौराला पुलिस
जानकारी के मुताबिक, गांव पीपलीखेड़ा में शमसुद्दीन और इकबाल के बच्चे खेल रहे थे। बच्चों में आपस में कुछ विवाद हो गया। जिसके, बाद बच्चों ने अपने परिजनों को सूचना दी। जिसपर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और गाली गलौज होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे व जमकर पथराव हुआ। जिसमें, एक महिला समेत कई लोग घायल हो गए।
मेरठ : खरखौदा क्षेत्र के गांव पीपली खेड़ा में शनिवार को बच्चों के विवाद में मारपीट और जमकर पथराव हुआ। जिसमें, महिला समेत कई लोग घायल हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल@meerutpolice pic.twitter.com/FMeaIzUvNx
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 31, 2022
थाने पहुंचे घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया की मामले की जांच की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मेरठ: सड़क हादसे में जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत, परिवार की थी कंधो पर भरण पोषण की जिम्मेदारी