Goodbye 2022: UP में जीरो टॉलरेंस नीति का रहा बोलबाला, नशे के नेटवर्क पर पुलिस की रही पैनी नजर

Goodbye 2022: UP में जीरो टॉलरेंस नीति का रहा बोलबाला, नशे के नेटवर्क पर पुलिस की रही पैनी नजर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत वर्ष 2022 में ड्रग माफियाओं की कमर तोड़ने के लिये वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया। नशे के कारोबार को तहस नहस करने के लिए एएनटीएफ (एंटी नारकोटिस टास्क फोर्स) का गठन किया गया। दुर्दांत माफिया को प्रभावी पैरवी के चलते कोर्ट से आजीवन कारावास और दो की फांसी की सजा दिलाई गई।

एएनटीएफ का किया गया गठन

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में ड्रग माफिया और अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। साथ ही प्रदेश में ड्रग माफिया और अवैध नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने के लिए पहली बार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया गया। पहले चरण में दो थानों गाजीपुर और बाराबंकी में एएनटीएफ थाना खोला गया और तीन क्षेत्रीय शाखा मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर जोन की स्थापना की गई है।

ड्रग माफिया के खिलाफ 24 अगस्त से आठ सितंबर तक चले अभियान में पुलिस ने 2833 संदिग्ध आरोपियों को चिह्नित कर 2479 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की और 2277 मुकदमे दर्ज किए। इन आरोपियों से पुलिस ने 39 करोड़ 68 लाख रुपए की बरामदगी की। गैंगेस्टर अधिनियम के तहत 358 आरोपियों के खिलाफ 110 मुकदमे दर्ज किए गए और 35 करोड़ 14 लाख की संपत्ति जब्त की। साथ ही कोर्ट में पैरवी कर 188 आरोपियों को सजा दिलाई।

अवैध और जहरीली शराब के खिलाफ चले अभियान

वहीं पुलिस ने अवैध और जहरीली शराब के खिलाफ चले अभियान में 11,157 आरोपियों के खिलाफ 10,821 मुकदमे दर्ज किए और 11 करोड़ 16 लाख रुपए से अधिक की बरामदगी की है। इसके अलावा गैंगेस्टर अधिनियम के तहत 319 आरोपियों के खिलाफ 101 मुकदमे दर्ज किए हैं। साथ ही कोर्ट में पैरवी कर 164 अपराधियों को सजा दिलाई गई है। गैंगेस्टर अधिनियम के तहत करीब 20 करोड़ रुपए की अवैध सम्पत्ति जब्त की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत 406 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:-Goodbye 2022: साल 2022 में कनेक्टिविटी की सेहत पर रहा यूपी सरकार का फोकस

ताजा समाचार

Bareilly: किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका!
मुरादाबाद : पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में मंदिर जा रहे युवक के पैर में लगी गोली...जिला अस्पताल में भर्ती 
गुजरात: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 13 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत
NHAI Toll Tax Hike: रात 12 बजे से हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा...वाहन चालकों को देना होगा अतिरिक्त चार्ज, यहां देखिए- पूरी लिस्ट
मुंबई बम धमाका कांड: कोर्ट ने 32 साल बाद टाइगर मेमन की संपत्ति केंद्र को सौंपने का दिया आदेश
लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा, ओम बिरला ने जताई नराजी, कार्यवाही स्थगित