काशीपुर: पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से कर ली 30 हजार की शॉपिंग

काशीपुर, अमृत विचार। एसबीआई का क्रेडिट कार्ड जारी करने के नाम पर महिला ने अपनी साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपये की ऑनलाईन शॉपिंग कर ली। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मौहल्ला महेशपुरा निवासी जयप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पास एक महिला का फोन आया और उसने उसे बैंक का क्रेडिट कार्ड जारी करने की जानकारी देते बताया कि कंपनी से आपके पास फोन आएगा। 17 दिसंबर को एक अन्य युवती का पीड़ित के पास फोन आया और उसने क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए पीड़ित का सीवीवी नंबर व ओटीपी पूछा।
युवती की बातों में आकर पीड़ित से उसे जानकारी उपलब्ध करा दी। 29 दिसंबर को पीड़ित स्टेटमेंट लेने बैंक गया तो पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड से 30463 रुपये की ऑनलाइन शॉपिग की गई है। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।