जम्मू मुठभेड़: फरार हुए ट्रक चालक का पता लगाने के लिए चलाया गया तलाशी अभियान  

जम्मू मुठभेड़: फरार हुए ट्रक चालक का पता लगाने के लिए चलाया गया तलाशी अभियान  

जम्मू। जम्मू के सिधरा इलाके में मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने की घटना के एक दिन बाद पुलिस ने ट्रक चालक का पता लगाने के लिए बृहस्पतिवार को बस अड्डे और रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ शुरू होने से पहले ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था।

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु: सिंगापुर होते हुए चीन से लौटा कारोबारी संक्रमित

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट सिधरा बाईपास इलाके में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच बुधवार की सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ शुरू होने से पहले ही ट्रक चालक घने कोहरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान और वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने मुठभेड़ स्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर बजलता जंगल की घेराबंदी की और सघन तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है। सुरक्षा बल बस अड्डे और जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच करते देखे गए।

इसके अलावा, शहर के विभिन्न स्थानों और इंदिरा चौक सहित राजमार्ग के आसपास कई चौकियां भी बनाई गई हैं। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि मुठभेड़ के तुरंत बाद से बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों और बाजारों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए सभी चौकियों को भी सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा था, ‘‘ट्रक की नंबर प्लेट फर्जी है।

इंजन और चेसिस नंबर से भी छेड़छाड़ की गई है और इस संबंध में फॉरेंसिक टीमों की मदद ली जाएगी।’’ पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से सात एके-47 राइफल, एक एम4 राइफल, तीन पिस्तौल और 14 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। अधिकारियों ने कहा कि चालक को पकड़ने और ट्रक के मालिक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम जारी, भीषण ठंड के बीच होगा नए साल का स्वागत 

ताजा समाचार

महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा
मुरादाबाद : युवाओं को सही दिशा देते हैं शिक्षक, उनके प्रति रखें सम्मान
Kanpur: सर्दी में अधिक शराब व सिगरेट से गड़बड़ा रहा बीपी, बन रहा ब्रेन अटैक का कारण, न्यूरो सर्जन ने कहा ये...
रश्मिका मंदाना के पैर पर प्लास्टर, 'थामा', 'सिकंदर' और 'कुबेर' के डायरेक्टर्स से मांगी माफी, बोलीं-जल्द काम पर लौटूंगी
बरेली: भैंस चोरी करने वाले का फंदे से लटका मिला शव, परिजन बोले- पुलिस से झूठी शिकायत की, इसलिए तनाव में था