उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, WHO ने कहा- जांच में करेंगे सहयोग

उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, WHO ने कहा- जांच में करेंगे सहयोग

ताशकंद। उज्बेकिस्तान में एक खांसी की दवाई ने 18 बच्चों की जान ले ली। उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि भारत में बने कफ सिरप लेने से उसके यहां 18 बच्चों की मौत हो गई। मंत्रालय का दावा है कि बच्चों ने भारत की कंपनी मैरियन बायोटेक के डॉक-1 मैक्स सिरप का इस्तेमाल किया था।  मंत्रालय के बयान के मुताबिक, लैब में किए गए परीक्षण में भारतीय कफ सिरप में दूषित एथिलीन ग्लाइकॉल की मौजूदगी पाई गई। 

WHO ने दिया जांच में सहयोग का भरेासा
खबर के मुताबिक, 'उज्बेकिस्तान में बच्‍चों की मौत की खबरें आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) उज्बेकिस्तान में स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और आगे की जांच में सहायता के लिए तैयार है। हालांकि, डॉक्टर-1 मैक्स की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मैरियन बायोटेक और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले पर अभी कुछ नहीं कहा है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, "मेड इन इंडिया कफ सिरप जानलेवा लगती है।" उन्होंने लिखा, "गाम्बिया में 70 बच्चों की मौत के बाद उज़्बेकिस्तान में 18 की मौत। मोदी सरकार को शेखी बघारना बंद कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

उज़्बेकिस्तान में भारत निर्मित कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत के दावे को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के 'मेड इन इंडिया कफ सिरप जानलेवा' बयान पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत में अंधी होकर कांग्रेस भारत व इसके उद्यमियों का मज़ाक उड़ा रही है। 

ये भी पढ़ें : पहले किडनैप, फिर सिर धड़ से अलग किया, पाकिस्तान में 40 साल की हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या

 

ताजा समाचार

भाजपा का आरोप- चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही AAP सरकार, दिल्ली को कर दिया ‘बर्बाद’
लखीमपुर खीरी: बेकाबू छोटा हाथी की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी हुआ घायल 
पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री ने मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने का किया ऐलान
बदायूं: वन दरोगा कर रहा था तस्करी? कार से मिले सियार के टुकड़े...पशु प्रेमी की शिकायत पर हुआ भंडाफोड़ !
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत
औरैया में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में लगी गोली: साथी मौके से फरार, आरोपी के खिलाफ 17 मामले दर्ज