हरदोई: शिक्षा निदेशक के सामने खुलेगा भ्रष्टाचार का चिट्ठा

तत्कालीन बीएसए और उनके मातहतों की चल रही जांच, भ्रष्टाचार के साक्ष्यों की 30 को प्रयागराज में होगी पड़ताल

हरदोई: शिक्षा निदेशक के सामने खुलेगा भ्रष्टाचार का चिट्ठा

अमृत विचार, हरदोई। लोकायुक्त के यहां तत्कालीन बीएसए वीपी सिंह और उनके मातहतों के ऊपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही है।उसी सिलसिले में 22 दिसंबर को प्रयागराज में पूछताछ की जा चुकी है। उसके बाद अब शिकायत करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को तलब किया गया है। हालांकि उन्हें भी सभी के साथ बुलाया गया था।

बताते चलें कि सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह ने तत्कालीन बीएसए वीपी सिंह के अलावा लेखा के वरिष्ठ सहायक हरिपाल, बीईओ सुरसा छोटेलाल, बीईओ शाहाबाद अनिल झा, बीईओ टोडरपुर शालिनी गुप्ता, बीईओ अहिरोरी उदयभान यादव, बीईओ कोथावां अजीत प्रताप सिंह,बीईओ कछौना शशांक सिंह, बीईओ बेहंदर पवन सिंह, बीईओ भरावन आरके द्विवेदी, एसएसए के एई ब्रजभूषण मिश्र, बीएसए के वरिष्ठ सहायक अनुपम मिश्रा, और डीसी बालिका शिक्षा राकेश शुक्ला के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लोकायुक्त से शिकायत की थी।

भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच के लिए अपर शिक्षा निदेशक और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को जांच अधिकारी नामित किया गया था। उसी सिलसिले में सभी को 22 दिसंबर को प्रयागराज बुलाया गया था। लेकिन उस दिन शिकायत करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार सिंह प्रयागराज नहीं पहुंच सके थे। इस बारे में उनका कहना है कि किन्हीं कारणों से वे नहीं पहुंच सके थे। उसके बाद उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान) दिनेश सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार सिंह को पत्रांक नियुक्ति राज.(बेसिक) 966/2022-23 दिनांक 23/12/2022 के हवाले से उन्हें 30 दिसंबर को भ्रष्टाचार की शिकायत के सारे साक्ष्यों के साथ प्रयागराज बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: एसपी ने देर रात थानों का किया निरीक्षण

ताजा समाचार