छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में पहुंचा मोबाइल फोन का नेटवर्क, ग्रामीणों में भारी उत्साह
दंतेवाडा। छत्तीसगढ़ के इंद्रावती नदी पार स्थित अबूझमाड़ इलाके में भी अब मोबाइल का नेटवर्क पहुंच गया है। जिला प्रशासन व पुलिस के अथक प्रयास से यूएसओएस स्कीम के अंतर्गत अबूझमाड़ में बसे गांव मालेवाही में यह मोबाइल टावर लगा लिया गया है। इससे अब 4जी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। मनवा नवानार कार्यक्रम के अंतर्गत मालेवाही कैम्प में जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ की 195 बटालियन की 'ई' कंपनी तैनात है, वहां पर जिओ नेटवर्क का टावर स्थापित किया गया है। इस 4जी नेटवर्क के आने से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी उत्साह है।
ये भी पढ़ें- राज्यपाल आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नही करने के ढूढ़ रही हैं बहाने: भूपेश बघेल
बीत रहे साल के अंतिम सप्ताह में हुई शुरुआत से इसके सिग्नल मिलने लगे हैं। अब इंटरनेट के माध्यम से जिले दूरस्थ अंचल अबूझमाड़ में बसे ग्रामीण भी ना केवल प्रदेश, बल्कि पूरी दुनिया से जुड़ सकते है। मनवा नवानार कार्यक्रम के अंतर्गत ई-पाठशाला व पीडीएस की सुविधाओं को इस क्षेत्र में सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा। अब आसपास के सभी गांव के लोग मोबाईल फोन का इस्तेमाल बातचीत करने, इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब न्यूज चैनल चलाने में कर रहे है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : 51 बार पेचकस घोंपकर युवती को मार डाला, बात करने से किया था इनकार