फिल्म 'फतेह' में सोनू सूद के साथ नजर आएंगी Jacqueline Fernandez
सोनू सूद जी स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म फतेह का निर्माण करेंगें। उन्होंने फिल्म स्क्रिप्ट और पटकथा पर काम कर लिया है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस फिल्म फतेह में सोनू सूद के साथ नजर आयेंगी। जैकलीन फर्नांडीस की फिल्म 'सर्कस' हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। जैकलीन अब फिल्म 'फतेह' में सोनू सूद (के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें:-Tunisha Sharma Funeral: मौत के 3 दिन बाद हुआ तुनिशा का अंतिम संस्कार, मां का रो रो कर बुरा हाल
सोनू सूद जी स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म फतेह का निर्माण करेंगें। उन्होंने फिल्म स्क्रिप्ट और पटकथा पर काम कर लिया है। यह फिल्म डिजिटल स्कैमर्स और हैकिंग पर आधारित है। फिल्म फतेह की शूटिंग 2023 की मिड जनवरी से शुरू हो सकी है और अप्रैल में तक शूटिंग खत्म करने की प्लानिंग है। फिलम फतेह का निर्देशन अभिनंदन गुप्ता करेंगे
ये भी पढ़ें:-Tunisha Sharma मामले में Forensic Team धारावाहिक के सेट पर पहुंची, कपड़े और अन्य सामान किए जब्त