PM मोदी राहुल गांधी संग 'भारत जोड़ो यात्रा' में होंगे शामिल!, Congress ने दिया न्योता
नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक हमलों को लेकर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ में तिरंगा लेकर इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित हैं क्योंकि इससे मन के सारे विकार खत्म हो जाएंगे। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि सत्तापक्ष को राहुल गांधी और यात्रा को लेकर झूठ फैलाने और आधारहीन बातें करने की बजाय अर्थव्यवस्था और रोजगार पर ध्यान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- नए साल से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने महंगाई भत्ता 12 फीसदी बढ़ाया
उन्होंने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, राहुल गांधी यह यात्रा लोगों को जोड़ने, लोगों के मन से नफरत और ईर्ष्या मिटाने के लिए कर रहे हैं। मोदी जी से आग्रह है कि आप हाथ में तिरंगा लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में तीन घंटे इस यात्रा में चलिए। मन से सारे विकार निकल जाएंगे। वल्लभ ने तंज कसते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी, आप अपने साथ अमित शाह जी को लाइए और उन्हें सिर्फ 15 मिनट चलवाइए, स्मृति ईरानी को पांच मिनट के लिए चलने के लिए कहिए। इतने में भी उन्हें फायदा मिलेगा।
LIVE: Congress party briefing by Prof. @GouravVallabh at AICC HQ. https://t.co/Eq0CM2ywTg
— Congress (@INCIndia) December 27, 2022
उन्होंने दावा किया, जब हाथ में तिरंगा होगा और भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगेंगे तो आपके अंदर से नफरत, ईर्ष्या और द्वेष का भाव खत्म हो जाएगा। फिर आप लोग कंटेनर, टी-शर्ट, जूतों के बारे में बात करना छोड़ देंगे तथा यह सोचेंगे कि अर्थव्यवस्था में सुधार कैसे हो, रोजगार कैसे दिए जाएं।
वल्लभ ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के अन्य नेता यह कहकर अटल बिहारी वाजपेयी का रोजाना अपमान करते हैं कि पिछले 70 वर्षों में कुछ नहीं हुआ जबकि इन 70 वर्षों में छह साल वाजपेयी ने सरकार का नेतृत्व किया था।
ये भी पढ़ें- Covid 19 : दिल्ली के अस्पतालों ने कोविड की तैयारी की समीक्षा के लिए किया मॉक ड्रिल