मेरठ में स्कूल-कॉलेजों में 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

मेरठ में स्कूल-कॉलेजों में 1 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

मेरठ, अमृत विचार। कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मेरठ में रविवार के बाद सोमवार का दिन भी ठंडा रहा। सुबह से ही हाथ पांव सुन्न कर देने वाली बर्फीली हवाएं चली। वहीं, सुबह से ही कोहरा छाया रहा। दोपहर के समय में हल्की धूप निकली। परंतु, सूर्यास्त से पहले ही सूर्य देवता बादलों में छिप गए। लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए सोमवार को मेरठ के जिलाधिकारी ने कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी बोर्डो के स्कूल-कॉलेजों में एक जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के आदेश जारी किए।

ये भी पढ़ें- मेरठः खादर में अब पुलिस ड्रोन से अपराधियों पर कर रही निगरानी

इसके अलावा बागपत में सात जनवरी, मुजफ्फरनगर में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने छुट्टी के आदेश जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल-कॉलेज आदेशों का उल्लंघन करता है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को ‌आदेश जारी किए है।

ये भी पढ़ें- मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, RSS केंद्रीय सह प्रचार प्रमुख के भांजे को दी श्रृद्धांजलि

 

ताजा समाचार