जिला एथलेटिक्स: सब जूनियर व जूनियर चैंपियनशिप में एथलीटों ने दिखाया दम

जिला एथलेटिक्स: सब जूनियर व जूनियर चैंपियनशिप में एथलीटों ने दिखाया दम

अमृत विचार, अयोध्या। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला सब जूनियर व जूनियर बालक बालिका एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों व खेलो इंडिया सेंटर के लगभग 150 एथलीटों ने प्रतिभाग किया। 

एक दिवसीय जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप क्रीड़ा अधिकारी मोहम्मद इरफान नें खिलाड़ियों को पदक वितरित किया। इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के सचिव परमेंद्र सिंह ने किया। 

प्रतियोगिता के (अंडर 16) 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में आदेश मिश्रा प्रथम, विनय वर्मा द्वितीय, आदर्श तृतीय। बालिका वर्ग में आयुषी सिंह प्रथम, अक्षरा द्वितीय, अनाया तृतीय रही। 600 मीटर दौड़ सौरभ प्रथम, अभय कुमार द्वितीय, सौरभ कुमार तृतीय।

 बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, आयशा वर्मा द्वितीय, हिना तृतीय। लंबी कूद अंडर 16 बालक आदर्श चौहान प्रथम, अभिषेक द्वितीय, अनिल तृतीय।  1600 मीटर दौड़ में विशाल वर्मा प्रथम, अमन दुबे द्वितीय, रोहित तिवारी तृतीय व बालिकाओं में आयशा वर्मा प्रथम, अन्नू यादव द्वितीय व हिना तृतीय रहीं।

गोला फेक के बालक वर्ग में शिवम शिवम प्रथम, राजेश द्वितीय, 80 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में श्रेयांश प्रथम, अभय कुमार द्वितीय व सौरभ सिंह तृतीय रहे। बालिका वर्ग में पलक तिवारी प्रथम, शिवानी द्वितीय व श्रेया सिंह तृतीय रहीं। अंडर 14 के ट्रायथलॉन इवेंट के बालिका वर्ग में वंशिका प्रथम, रेनू द्वितीय व अन्वेशा तृतीय रहीं। वहीं बालक वर्ग में अभिनाश प्रथम, सौरभ द्वितीय और शैलेश तृतीय रहे।

यह भी पढ़ें:-जहरीली शराब कांड में मौत, गिरफ्तारी और सजा के सरकारी आंकड़े फर्जी: सुशील मोदी