लखनऊ : मथुरा की शाही मस्जिद के सर्वे का फैसला संविधान विरोधी- शाहनवाज़ आलम

लखनऊ : मथुरा की शाही मस्जिद के सर्वे का फैसला संविधान विरोधी- शाहनवाज़ आलम

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने मथुरा की ज़िला अदालत द्वारा शाही ईदगाह मस्जिद को मन्दिर बताने वाली याचिका को स्वीकार कर पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण के आदेश को पूजा स्थल क़ानून 1991 का उल्लंघन बताते हुए सिविल कोर्ट के जज के  खिलाफ़ मुख्य न्यायधीश द्वारा कार्यवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर जनाक्रोश का सामना कर रही मोदी सरकार न्यायपालिका के एक हिस्से के सहयोग से समाज का ध्रुवीकरण कराना चाहती है।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मथुरा ज़िला अदालत का यह आदेश 1991 के पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम का उल्लंघन है जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि 15 अगस्त 1947 तक धार्मिक स्थलों का जो भी चरित्र था वो यथावत रहेगा, इसे चुनौती देने वाली किसी भी प्रतिवेदन या अपील को किसी न्यायालय, न्यायाधिकरण (ट्रीब्युनल) या प्राधिकार (ऑथोरिटी) के समक्ष स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसा करने की कोशिश करने वालों को 3 से 7 साल की सज़ा का भी प्रावधान है।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि निचली अदालतें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं और उन पर ऊँची अदालतें स्वतः संज्ञान लेकर कोई अनुशासनात्मक कार्यवाई तक नहीं कर रही हैं। इससे न्यायपालिका की छवि सरकार के इशारे पर चलने वाली संस्था की बनती जा रही है।  

 शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह पूरी कवायद धर्म स्थल अधिनियम 1991 में बदलाव की भूमिका तौयार करने के लिए की जा रही है। जिसमें संशोधन की मांग वाली भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय की याचिका को 13 मार्च 2021 को तत्कालीन चीफ जस्टिस एसए बोबड़े और एएस बोपन्ना की बेंच ने स्वीकार कर लिया था।

इसी का माहौल बनाने के लिए काशी, मथुरा, बदायूं की जामा मस्जिद और आगरा के ताज महल को मन्दिर बताने वाली याचिकाओं को दाख़िल करा कर उन्हें अपनी विचारधारा से जुड़े जजों से स्वीकार करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों को मिले संवैधानिक अधिकारों को छीनने के लिए न्यायपालिका के एक हिस्से का दुरूपयोग कर रही है. संविधान बचाने के लिए सभी वर्गों को एक साथ होना होगा और संविधान विरोधी फैसलों पर मुखर होना होगा।

यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर जेल बनी यूपी की दूसरी फाइव स्टार जेल

ताजा समाचार

भारतीय क्रिकेट में छाई लखनऊ की चांदनी, भारतीय महिला अंडर-ए टीम में हुई चयनित 
झांसी: पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर फूलों के साथ फेंका मोबाइल...बाबा के चेहरे पर लगा फोन, देखें VIDEO
वेंकटेश अय्यर को टीम में रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल था इसलिए पूरा जोर लगा दिया : ड्वेन ब्रावो 
लखीमपुर खीरी: शोरूम में युवकों ने मचाया उत्पात, कड़ा मारकर मैनेजर का फोड़ा सिर
Kanpur News: GIC के पीछे का रास्ता किया जाएगा बंद...शाम होते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा, सुरक्षा के लिए खतरा
संविधान दिवस : वीरांगना ऊदा देवी के वेश में शामिल हुईं सैंकड़ों लड़कियां, लगाये डॉ. भीमराव आंबेडकर अमर रहें के नारे