बहराइच: दो मकानों से चोरों ने उड़ाया 10 लाख का माल 

भाई के घर जन्मदिन मनाने आई महिला के जेवरात भी ले गए चोर

बहराइच: दो मकानों से चोरों ने उड़ाया 10 लाख का माल 

अमृत विचार, बहराइच। जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने दो मकानों में नकदी, जेवरात समेत 10 लाख रूपये का माल पार कर दिया। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में हैं।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकौड़ा के मजरे भुजंगपुरवा गांव निवासी अजय कुमार वर्मा पुत्र राम कुमार वर्मा के घर में रात को खिड़की के रास्ते घर में चोर घुस गए। इसके बाद चोरो ने पूरा घर खंगाल डाला। चोर घर से 95 हजार रूपये नगदी, सोने और चांदी के जेवरात की चोरी की। इसके बाद चोर पड़ोसी कृष्ण कुमार वर्मा के घर में गए। यहां पर चोरों ने सोने चांदी के जेवरात, 11,600 रूपये नकदी और कपड़े चोरी की। कृष्ण कुमार के घर में बेटे के जन्म दिन पर बेटी रूचि मायके आई थी। चोर उसके भी जेवर चोरी कर ले गए। चोर दोनों घरों से लगभग दस लाख की सम्पत्ति ले गए। 

सुबह लोग जागे तो सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गये। दोनों मकान मालिकों ने थाने में चोरी की तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि जांच चल रही है। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अयोध्या: सीएचसी तारुन में लगा हेल्थ एटीएम, कम समय में होगी स्वास्थ्य जांच

ताजा समाचार

Kanpur: जेड स्क्वायर मॉल की सीवर लाइन सील: बकाया न जमा करने पर जलकल ने की कार्रवाई
मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा- लोकतंत्र के तीनों स्तंभ साथ काम करते हैं तो सुशासन स्थापित करने में मदद मिलती है
Bareilly: सलमान खान की राम एडीशन घड़ी पर बढ़ा विवाद, मौलाना ने बताया नाजायज और हराम  
जापानी मीम्स ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर छाया Ghibli का खुमार 
राणा सांगा पर राज्यसभा में संग्राम: खरगे ने सुमन को लेकर खेला दलित कार्ड तो भड़के रिजिजू, कहा- यह जाति या धर्म का मुद्दा नहीं
Kanpur: दमकल जवानों ने फायर फाइटिंग दिखाया जौहर, युवा आईपीएस ने घुड़सवारी में मनवाया लोहा, तालियों से गूंजा मैदान