बहराइच :  ट्रेन में गाते बजाते सगी बहने पहुंच गई लखनऊ, परिजन और पुलिस रही परेशान 

बहराइच :  ट्रेन में गाते बजाते सगी बहने पहुंच गई लखनऊ, परिजन और पुलिस रही परेशान 

अमृत विचार, बहराइच । नट बिरादरी की सगी बहने गाते बजाते ट्रेन द्वारा लखनऊ पहुंच गई। वहीं परिवारी जन और जरवल रोड पुलिस दोनों बहनों की खोज में आठ दिन तक माथापच्ची करती रही। पुलिस टीम रविवार को दोनों को लखनऊ से लेकर बहराइच आई यहां सीडब्ल्यूसी न्यायालय पर प्रस्तुत करने के बाद बालिकाओं को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।

 जरवल रोड थाना अंतर्गत नटनपुरवा धवरिया गांव निवासी अनीता ने 16 दिसंबर को जरवल रोड थाने पर तहरीर देकर कहा कि उनकी 9 व 13 वर्षीय बेटियां रहस्यमय परिस्थितियों में घर से गायब हो गई है। दोनों बालिकाएं गांव के प्राथमिक विद्यालय की छात्रा भी है। दो बालिकाओं के एक साथ गायब होने की सूचना पाकर जरवलरोड पुलिस भी सकते में आ गयी। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि परिवारी जनों की मदद से बालिकाओं की खोज शुरू की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा था।

इसी बीच परिवार के लोगों से  जानकारी हुई कि उनकी रिश्तेदारी लखनऊ में भी है। इस पर शनिवार को लखनऊ में अनीता के रिश्तेदारों से संपर्क साधा गया तो पता चला कि दोनों बालिकाएं अपनी मौसी के घर लखनऊ में हैं। इस पर एसआई पवन कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, शिवानी त्रिपाठी महिला कांस्टेबल को लखनऊ भेजकर बालिकाओं को बरामद किया गया।

पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि वह जरवलरोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होकर गाते बजाते हुए लखनऊ मौसी के घर चली गई थी। एसओ ने बताया कि दोनों बालिकाओं को बाल कल्याण समिति (सीडबल्यूसी)के समक्ष प्रस्तुत कर मां के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-रिश्तों का कत्ल : पेंशन को लेकर पोते ने पिता पर हमला कर दादी को कुल्हाड़ी से काट डाला