बरेली : घना कोहरा बन रहा सड़क हादसे का सबब, डिवाइडर में घुसी कार, बाल-बाल बचे लोग
By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। सर्दी का सितम जारी है। तापमान में गिरावट लगातार हो रही है। सर्दी आते ही कोहरा भी बढ़ना शुरू हो गया है। जिसकी वजह से हादसों में इजाफा भी होने लगा है।
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के श्याम गंज सब्जी मंडी के सामने खुले डिवाइडर में आज सुबह घना कोहरा होने के कारण गाड़ी डिवाइडर में जा घुसी, कार में बैठे लोग बाल-बाल बचे @bareillypolice @bareillytraffic pic.twitter.com/gk2D3s85PS
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 26, 2022
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के श्याम गंज सब्जी मंडी के सामने डिवाइडर में सुबह घना कोहरा होने के कारण एक कार डिवाइडर में जा घुसी गनीमत रही कि इस हादसे में कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गए वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
ये भी पढ़ें : बरेली: मां के नाम पर फर्म बनाकर हो रहा टेंडरों में खेल