सत्येंद्र जैन को जेल में मिलने वाली सुविधाएं घटी, 15 दिनों तक किसी से नहीं कर पाएंगे मुलाकात

सत्येंद्र जैन को जेल में मिलने वाली सुविधाएं घटी, 15 दिनों तक किसी से नहीं कर पाएंगे मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां उनको जेल में मिलने वाली सुविधाएं घटा दी गई हैं। IG द्वारा गठित कमेटी की सिरफारिश पर जेल में बंद मंत्री सतेंद्र जैन को जेल में मिलने वाली सुविधाओं में कमी की गई है। सेल में से टेबल कुर्सी हटाई गई है। जेल में मैनुअल का उल्लंघन करने की वजह से 15 दिनों तक मिलाई पर रोक लगा दी गई है। सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज के वीडियो लीक मामले में अब उन्हें कोर्ट ने नहीं ब्लकि जेल की ओर से सजा दी गई है। 

ये भी पढ़ें- Airplane को लेकर आसमान में उड़ गए हिरन..! Christmas का इतना शानदार Video देख उड़े होश

जेल में मसाज कराने का वीडियो सामने आया था
बता दें कि हाल ही में सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल से कई सारे ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो मसाज कराते और जेल के डीजी के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं। जैन के इन वीडियो से पहले सुकेश चंद्रशेखर ने भी एलजी को पत्र लिखकर सत्येंद्र जैन को जेल में वीआईपी सुविधा मिलने के आरोप लगाए थे।

जेल में वीआईपी सुविधा 
जो वीडियो सामने आया था उसमें में कुछ लोग सत्येंद्र जैन के सेल की सफाई करते नज़र आ रहे थे। सेल में पहले एक शख्स अच्छी तरह से पोछा लगाता नज़र आ रहा था। फिर एक दूसरा आदमी आकर जैन के बिस्तर को सेट करता दिख रहा था। सेल में एक शख्स जैन के लिए मिनिरल वॉटर की बोतलें लाते भी नज़र आ रहा था। 

ये भी पढ़ें- Bird Flu : केरल के कोट्टायम में 6,000 से अधिक पक्षियों को मारा गया