आपके मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म, अपनाएं ये ट्रिक, चलेगी कई घंटे

आपके मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म, अपनाएं ये ट्रिक, चलेगी कई घंटे

जब भी हम मोबाइल फोन खरीदते हैं तो कुछ चीजों का खास तौर पर ध्यान रखते हैं। वह है मोबाइल फोन का प्रोसेसर, कैमरा, रैम और बैटरी। वहीं इन सब चीजों में स्मार्टफोन की बैटरी सबसे ज्यादा मायने रखती है। हम सभी एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसकी बैटरी लम्बे समय तक चले।

ये भी पढ़ें- साल 2022 में YouTube पर Top 10 सबसे ज्यादा सर्च किए लाने वाले चैनल, यहां देखें लिस्ट

अगर आपने ऐसा ही स्मार्ट फोन खरीदा है जिसकी बैटरी अच्छी और लॉन्ग लास्टिंग है लेकिन, रोजाना इस्तेमाल के चलते अब ये ज्यादा दिन तक नहीं चलती या जल्दी खत्म हो जाती है, तो आज हम आपको बताते हैं कि आप बैटरी लाइफ को कैसे बेहतर बना सकते हैं। 

-बता दें अगर आप स्मार्ट फोन को वाइब्रेशन मोड में रखते हैं तो इसे तुरंत हटा दें क्योंकि रिंगटोन मोड की तुलना में वाइब्रेशन मोड बैटरी की ज्यादा खपत करता है और बैटरी जल्दी खत्म होती है।
-रंग-बिरंगे और चटकदार वॉलपेपर लगाने के बदले आप ब्लैक या सिंपल वॉलपेपर लगाएं। अगर आप मोबाइल फोन में 3D या लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी ज्यादा खर्च होती है। 
-बता दें ई-मेल, टि्वटर, वॉट्सऐप अदि ऑटो सिंक सपोर्ट करते हैं जिसके जरिए ये लेटेस्ट अपडेट को अपने आप बैकग्राउंड में रिफ्रेश करते हैं। बैटरी की बचत और लाइफ अच्छी करने के लिए आप इसे ऑफ कर सकते हैं। जरूरत न हो तो वाईफाई, ब्लूटूथ, मोबाइल डाटा ऑन करके न रखें। ये भी बैटरी लाइफ को खराब करते हैं। 
-जिन मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल आप कर चुके हैं या उनका काम अब कुछ नहीं है, तो उन्हें मोबाइल फोन से हटा दें। साथ ही व्यर्थ में किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन को लोकेशन आदि का एक्सेस न दें।
-मोबाइल फ़ोन की ब्राइटनेस को ऑटो मोड में रखें, इससे भी बैटरी की खपत ज्यादा नहीं होगी।  
-ध्यान रखें, मोबाइल फोन को बार-बार चार्ज करने से भी बैटरी लाइफ खराब होती है। इसलिए हमेशा मोबाइल फोन तब चार्ज करें जब इसकी बैटरी बिल्कुल कम हो जाए। ऐसा न हो कि आप 50 या 60% बैटरी होने पर भी इसे चार्ज लगा रहे हो। 

ये भी पढ़ें- Year End 2022: Wikipedia पर सबसे ज्यादा देखे गए ये टॉपिक्स, खूब पढ़े गए Musk और Putin

 

ताजा समाचार

संसदीय समिति ने सरकार से कहा- मुफ्त कानूनी सहायता करने वालों को प्रोत्साहन दिया जाए
Wakf Amendment Bill : प्रदेश में यूपी पुलिस अलर्ट, लखनऊ में शांति से अदा हुई जुमे की नमाज, हेरिटेज जोन और टीले वाली मस्जिद पर SSB जवान मुस्तैद
IPL 2025 : सफेद गेंद के प्रारूप के बादशाह साबित हो रहे हैं केएल राहुल 
बहराइच: निजी स्कूलों की मनमानी पर नाराज हुए कांग्रेसी, किया प्रदर्शन..सौंपा ज्ञापन   
VIDEO : अजय देवगन की फिल्म 'रेड-2' के 'नशे में' झूमीं तमन्ना भाटिया, जबर्दस्त डांस मूव्स देख फैंस के उड़े होश
बिहार: CM आवास जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कन्हैया कुमार सहित कई हिरासत में