Wakf Amendment Bill : प्रदेश में यूपी पुलिस अलर्ट, लखनऊ में शांति से अदा हुई जुमे की नमाज, हेरिटेज जोन और टीले वाली मस्जिद पर SSB जवान मुस्तैद
Wakf Amendment Bill : राज्यसभा और लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद सियासत में उथल-पुथल जारी है। विपक्षी दलों के साथ ही मुस्लिम धर्मगुरु और मौलाना केंद्र सरकार का लगातार विरोध कर रहे हैं। उधर, बिल पास होने बाद प्रदेश में अलर्ट जारी है। वहीं, राजधानी लखनऊ में जुमे की नमाज को देखते हुए हेरिटेज जोन और टीले वाली मस्जिद पर SSB जवान मुस्तैद रहे। इन सबके बीच वक्फ बिल शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में बड़ा इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद के पास सऊदी अरबी की हुकूमत का विरोध किया गया।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद राजधानी लखनऊ में पुलिस अलर्ट रही। हेरिटेज जोन की टीले वाली मस्जिद के अलावा बड़ा इमामाबाड़ा, ऐशबाग ईदगाह, नक्खास बिल्लौचपुरा, मदेयगंज मसालची टोला, बुलाकी अड्डा स्थित मस्जिद समेत 61 संवेदनशील इलाकों में पुलिस आलाधिकारियों ने विशेष सतर्कता बरती। गुरुवार रात से ही सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैय्या राना और महिला सभा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी घरों पर शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद तक पुलिस बल तैनात रहा।

पुराने लखनऊ में एआई बेस्ड ड्रोन की मदद से निगरानी रखी गई। हालांकि, दोपहर में नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। जेसीपी लॉ एंड आर्डर बबलू कुमार के निर्देशन पर राजधानी पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त कर लोगों को वक्फ संशोधन विधेयक के बारे में जानकारी साझा कर रही है। इसके अलावा पूर्व में NRC-CAA हिंसा में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर उन्हें सख्त हिदायत दी है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: केजीएमयू के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर अफ्रीकी महिला के पेट से निकाले ड्रग कैप्सूल, अमौसी एयरपोर्ट हुई थी गिरफ्तार
