अटल बिहारी की जयंती पर बोले सीएम योगी- यूपी को पूर्व पीएम ने कर्म साधना की भूमि माना

अटल बिहारी की जयंती पर बोले सीएम योगी- यूपी को पूर्व पीएम ने कर्म साधना की भूमि माना

अमृत विचार लखनऊ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ के केजीएमयू कन्वेंशन सेंटर में कवि सम्मेलन हुआ। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी देश के तीन बार प्रधानमंत्री रहे, उनके योगदान को कभी देश भूल नही सकता है। उन्होंने कहा कि अटल जी का मानना था कि आदमी न ऊंचा होता है, न नीचा होता है, न बड़ा होता है, न छोटा होता है, आदमी सिर्फ आदमी होता है। अटल जी की पूर्व संध्या पर ये कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता है। कवि सम्मेलन के माध्यम से अटल जी को सम्मान दिया जाता रहा है।

अटल जी कवि भी थे। राजनेता भी थे। अटल जी सबके थे। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कवि कुमार विश्वास, सर्वेश अस्थाना और हेमंत पांडे भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री की 98वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए एक दिन में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य अफसरों को दिया है। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी ने ग्रामीण विकास का जो सपना देखा था उसको राज्य की योगी सरकार पूरा कर रही है।

राजनाथ सिंह के नेतृत्व में चीन को भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, लखनऊ का प्रतिनिधित्व आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। रक्षा मंत्री के नेतृत्व में भारत चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। अभी आपने तवांग में देखा भारत ने कैसा जवाब दिया। सीएम ने आगे कहा, ''अभी उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री विदेश गए थे। दुनिया मे भारत की छवि के बदलने का परिणाम है कि एक यात्रा में सवा 7 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव ले आए। ये श्रद्धेय अटल जी की सोच का परिणाम है। आज इस कन्वेंशन सेंटर के माध्यम से अटल जी को याद किया जा रहा है।

ये भी पढ़े:- ‘वन रैंक, वन पेंशन’ में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर CM योगी ने PM मोदी के प्रति जताया आभार